आज महिलाओ ने जमकर उठाया हरियाली अमावस के मेले का लुत्फ़

आज महिलाओ ने जमकर उठाया हरियाली अमावस के मेले का लुत्फ़

पूरे विश्व में मात्र राजस्थान के उदयपुर शहर में हरियाली अमावस्या के मेले में दुसरे दिन पुरुषो को प्रवेश की इजाजत नहीं होती है

 
Hariyali Amavas

उदयपुर 18 जुलाई 2023। हरियाली अमावस्या का मेला एक ऐसा अनोखा मेला जो सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित होता हैं पूरे विश्व में मात्र राजस्थान के उदयपुर शहर में सहेलियों की बाड़ी में लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले में दुसरे दिन पुरुषो को प्रवेश की इजाजत नहीं होती है। सखियों के इस मेले में अगर कोई मनचला युवक प्रवेश कर भी जाता है तो उसकी शामत आ जाती है।

hariyali amavas

पुलिस और प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जाते है और इसलिए सखियों के इस मेले में महिलाये बगैर किसी रोक टोक के खुलकर मेले का लुत्फ़ उठा पाती है। मेवाड़ में सेंकडो वर्षो से सावन महीने में लगने वाला यह मेला उदयपुर के महाराणा फ़तहसिंह की महारानी बख्तावर कुंवर की देन है।

Hariyali AMAVAS

उन्होंने एक दिन राजा से कहा की उदयपुर में लगने वाले हरियाली अमावस्या के मेले का दूसरा दिन सिर्फ महिलाओ के लिए होना चाहिए। महारानी की इच्छा पूरी करते हुए महाराणा फतहसिंह ने दुसरे दिन सखियों का मेला लगाने की हामी भर दी। बस फिर क्या था इस मेले में यदि कोई पुरुष प्रवेश कर लेता तो उसे महाराणा के कोप का सामना करना पड़ता था।

hARIYALI AMAVAS

कालांतर में भी यही परंपरा जारी है और आज प्रशासन द्वारा इस बात की व्यवस्था की जाती है कि मेला परिसर में महिलाओ ओर युवतियों के अलावा कोई और प्रवेश न करे। मेले का आयोजन करने वाली नगर निगम प्रतिवर्ष मेले के आकर्षण को बढाने के लिए प्रयासरत है। मेले में नगर निगम द्वारा आने वाले महिलाओं के मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्थाएं की जाती है तो वही सिर्फ महिलाएं मेले में होने के चलते स्वच्छंद रूप से महिलाओं को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

hariyali amavas

सखियों के इस मेले का उदयपुर में महिलाओ को पुरे साल इंतज़ार रहता है। वे इस मेले का जमकर लुत्फ़ उठाती है मेले में महिलाओ, युवतियों ओर छोटे बच्चो के अलावा किसी पुरुष को आने की इज़ाज़त नहीं होती है। यहाँ आने वाली महिलाए इस बात से काफी खुश नज़र आती है कि साल में एक एसा भी दिन आता है जब वे जमकर मौज मस्ती कर सकती है और उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता है। 

hariyali amavas

मेले में आई हजारो महिलाओ ने इस मेले का जमकर उत्त्फ़ उठाया और जमकर खरीददारी करने के साथ झूले और खाने पीने की वस्तुओ का भी मजा लिया। मेले में स्वछंद घुमती महिलाये खासी प्रसंचित नज़र आई। यही नहीं पुरूषो के बिना इस मेले में घुमती युवतियों को ऐसा अहसास हुआ जैसे उनके पंख लग गये हो।

hariyali amavas

दूसरी और महिलाओं की इतनी बड़ी तादाद एक साथ जमा होने के चलते प्रशासन के लिए भी चुनौती बढ़ जाती है और उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने के लिए पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला अपनी जिम्मेदारी निभाता है मुख्य रूप से महिला अधिकारियों को ड्यूटी दी जाती है लेकिन महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा होने के चलते मेले में सिर्फ ड्यूटी देने वाले पुरुष पुलिसकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी और दुकानदारों को प्रवेश दिया जाता है।

hariyali amavas

वाकई में सहेलियों की बाडी और फतहरसागर की पाल पर लगने वाला सखियों का यह मेला अनुठा है। साथ ही यह मेला इस बात का भी प्रमाण हैं कि मेवाड में महिलाओं को बराबरी का दर्जा डेढ सौ साल पहले ही मिल चुका था।

hariyali

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal