डकैती की योजना बनाते 10 गिरफ्तार


डकैती की योजना बनाते 10 गिरफ्तार 

सायरा पुलिस थाना की कार्यवाही 
 
डकैती की योजना बनाते 10 गिरफ्तार
जिले के सायरा थाना पुलिस ने गांव उमरोद माजरा कुशल जी का खेड़ा से डकैती की योजना बना रहे 10 लोगो को टोपीदार बन्दूक, दो छुरियां, दो कुल्हाड़ी एवं लट्ठ समेत गिरफ्तार किया।

उदयपुर 14 दिसंबर 2019। जिले के सायरा थाना पुलिस ने गांव उमरोद माजरा कुशल जी का खेड़ा से डकैती की योजना बना रहे 10 लोगो को टोपीदार बन्दूक, दो छुरियां, दो कुल्हाड़ी एवं लट्ठ समेत गिरफ्तार किया।

सायरा पुलिस थानाधिकारी शंकरलाल राव ने बताया की रात को मुखबिर से सूचना मिली की गांव उमरोद माजरा कुशल जी का खेड़ा के सुनसान मकानों में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे है। जिस पर टीम द्वारा दबिश देकर 10 लोगो हथियार समेत पकड़ा। 

दो जने औरत के भेस में मिले 
पुलिस ने चिन्हित स्थान पर डकैती की योजना बनाते 10 लोगो को पकड़ा तो उसमे दो लोग औरत के भेस में पाए गए। अभियुक्तों के पास एक टोपीदार बन्दूक, दो छुरियां, दो कुल्हाड़ी एवं पांच लट्ठ पाए गए। जिन्हे ज़ब्त कर लिया गया। 

पकडे गए अभियुक्तों में गिरोह का सरगना मंशाराम पिता चापा मीणा निवासी सायरा, और उसके साथी रेश्मा राम पिता हंसा जी गमेती निवासी निवासी सायरा, ओगा पिता चापा मीणा निवासी सायरा, मोती पिता नानाजी गमेती निवासी सायरा, बदा पिता भुरजी गमेती निवासी सायरा, जगा पिता केसाजी गमेती निवासी सायरा, नकला पिता केसाजी गमेती निवासी सायरा, दिनेश उर्फ़ दिता पिता भूरजी गमेती निवासी सायरा, रिजमा पिता लालाजी गमेती निवासी सायरा तथा मेघा पिता केसाजी गमेती निवासी सायरा शामिल है। 

उक्त गिरोह के सरगना मंशाराम गमेती के विरुद्ध पूर्व के 8 केस एवं साथियो में से ओगा गमेती के खिलाफ 3 केस, रेशमाराम के खिलाफ 2 केस तथा मोती के खिलाफ 2 केस। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal