चित्तौड़गढ़: 108 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त


चित्तौड़गढ़: 108 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 13 फरवरी 2024। सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 108 किलो अवैध डोडा चुरा को जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ के आजाद पटेल उ.नि.  हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. सुरेन्द्र पाल, भजन लाल, बलवंत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ बोजुन्दा पुलिया पर नाकाबन्दी की जा रहीं थी। 

नाकाबन्दी के दौरान कोटा-नीमच की तरफ से एक स्विफ्ट कार लेकर एक व्यक्ति आया। जिसको नाका बन्दी जाब्ता द्वारा रुकवाने का ईशारा किया किन्तु कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक कर नाका बन्दी तोडकर कार को भगाकर ले गया, जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया तो चालक अपनी कार को धनेत से घोसुण्डा रोड़ पर छोडकर भाग गया। 

पुलिस जाब्ता द्वारा स्विफ्ट कार को चैक की तो कार की पीछे वाली सीटों व डिक्की में प्लास्टिक के काले कट्टो में कुल 108 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। जिसे जब्त कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal