राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन पार्किंग से 11 लावारिस मोटरसाइकिल ज़ब्त


राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन पार्किंग से 11 लावारिस मोटरसाइकिल ज़ब्त

यह गाड़ियां लम्बे समय से यहाँ पड़ी हुई है

 
राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन पार्किंग से 11 लावारिस मोटरसाइकिल ज़ब्त

वाहनों के चोरी की होने की सम्भावना होने एवं लावारिस होने से वाहनों को धारा 38 पुलिस एक्ट में ज़ब्त कर थाने पर लाकर खड़ा किया गया है।

उदयपुर 4 मार्च 2021। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग से काफी समय से पार्किंग में खड़े 11 लावारिस दुपहिया वाहनों को ज़ब्त किया है।   

प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया की राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग को चेक किया तो वहां काफी समय से कुछ मोटर साइकिले खड़ी हुई मिली। पार्किंग के ठेकेदार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की यह गाड़ियां लम्बे समय से यहाँ पड़ी हुई है। अभी तक कोई इन्हे लेने के लिए नहीं आया। उक्त वाहनों के चोरी की होने की सम्भावना होने एवं लावारिस होने से वाहनों को धारा 38 पुलिस एक्ट में ज़ब्त कर थाने पर लाकर खड़ा किया गया है। 

प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा ज़ब्त की गई वाहनों के नम्बर एवं हुलिए इस प्रकार है 

  1. प्लेटिना बजाज बाइक न. RJ 27 SF 0636 लाल कलर की जिसकी आगे की हेड लाइट टूटी हुई है। इंजन न. DUMBNK89926 व चेचिस न. MD2DDDZZZNWLO2575 आगे पीछे नंबर प्लेट लगी हुई है। 
  2. हीरो स्प्लेंडर प्लस न. RJ 27 HS 1710 इंजन न. HA10EJEHA58605 चेचिस न. MBLHA10AMEHA77223 ब्लू कलर की सिल्वर पट्टे लगे हुए नम्बर प्लेट ।
  3. सुज़ुकी मोटर साईकिल न. RJ 09 2M 2650  चेचिस न. 1711F919988 इंजन न. 1711M966728 लाल कलर। 
  4. हीरो हौंडा सीडी डीलक्स न. RJ 20 SB 4643 चेचिस न. 05L29F22465 इंजन न. 05L29E26107 काला कलर ब्राउन सिल्वर प्लेट ।
  5. हीरो स्प्लेंडर प्लस न. RJ 09 GH 1130 चेचिस न. MBLHARO84J4L01729 इंजन न. HA10AGJ4L00354काला कलर टंकी पर ब्लू पट्टा ।
  6. हीरो स्प्लेंडर प्लस न. RJ 27 SE 4191 चेचिस न.  6M16F30049 इंजन न. 6M15E16851 काला कलर टंकी पर ब्लू पट्टा।
  7. हीरो हौंडा सीडी डीलक्स न.  RJ 27 SS 6384 चेचिस न. MBLHA11ERC9C07356 इंजन न. HA11EDC9C08731 काले ब्ल्यू व सिल्वर पट्टे ।
  8. हीरो हौंडा पेशन प्लस न. MH 20 4920 चेचिस न. 05A09C26025 इंजन न. 05A08M25880 काले ब्ल्यू व सिल्वर पट्टे ।
  9. बजाज पल्सर न. RJ 27 SF 8182 चेचिस न. 07CHC00384 इंजन न. 07JCFM00368 काला कलर।
  10. हीरो हौंडा सीडी डीलक्स न. RJ 27 SD 1878  चेचिस न. 06H29F14569 इंजन न. 06H2914157 काले ब्ल्यू व सिल्वर पट्टे।
  11. हीरो हौंडा सीडी डीलक्स न. RJ 27 SA 0759 चेचिस न. 0529F227065 इंजन न. 05J29E17453 लाल कलर आगे केसरिया पट्टा, आगे के मडगार्ड टूटा हुआ। 
     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal