गुजरात से जयपुर ले जाई जा रही 1100 किलो चांदी जब्त, दो युवक डिटेन
गोगुंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे गोगुंदा
उदयपुर 15 जुलाई 2025 । ज़िले के गोगुंदा,थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोगुंदा थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान गोगुंदा टोल प्लाजा पर गुजरात नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली। पूछताछ के दौरान चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिससे संदेह होने पर पुलिस ने वाहन की गहन जांच की। तलाशी में गाड़ी से करीब 1100 किलो चांदी बरामद की गई, जिसे अहमदाबाद से जयपुर ले जाया जा रहा था।
मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक सहित दो लोगों को डिटेन कर लिया है। बरामद चांदी के संबंध में कागजातों की जांच और वैधता को लेकर पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी टीम को सूचित कर दिया है।
सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी गोगुंदा पहुंच चुकी है और मामले की पड़ताल कर रही है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पुलिस द्वारा आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। गोगुंदा पुलिस की यह कार्रवाई तस्करी और बिना दस्तावेजों के की जा रही भारी मात्रा में चांदी की आवाजाही पर एक सख्त प्रहार मानी जा रही है। थाना अधिकारी ने बताया की गाड़ी के आगे नंबर नहीं थे, और गाड़ी में सीसीटीवी कैमरे और जालिया लग रही थी जिसके चलते गाड़ी को रुकवाया गया।
गोगुन्दा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि एक कैश वैन सिरोही की तरफ से उदयपुर आ रही है, जिसमें कुछ लोग सवार हैं और उनके पास बड़ी मात्रा में चांदी है। मामला संदिग्ध लगने पर वैन को रुकवाया गया और तलाशी ली गई। तलाशी में वैन से चांदी बरामद हुई, जिसके कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं थे।"
उन्होंने आगे कहा "मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ, जिस पर वैन को थाने लाया गया और उसमें सवार पांच लोगों से पूछताछ की गई, जिनमें एक गनमैन भी शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अहमदाबाद से जयपुर जा रहे थे। यदि उन्हें जयपुर जाना था तो वे चित्तौड़गढ़ होते हुए भी जा सकते थे, लेकिन सिरोही होकर क्यों आए, इस पर शक हुआ।"
थानाधिकारी ने बताया "GST और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है और सभी व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।"
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
