Chittorgarh जिले भर में दबिश देकर 113 आरोपी किये गिरफ्तार


Chittorgarh जिले भर में दबिश देकर 113 आरोपी किये गिरफ्तार 

पुलिस की 80 टीमों के 375 पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की कार्यवाही

 
chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 9 नवंबर 2024। जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाकर जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 80 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए कुल 113 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए रेंज मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार को संपूर्ण जिले में चलाया गया। वृत्तवार एवं थानावार अपराधियों की सूचीयां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिये अलग अलग टीमों का गठन किया गया. समस्त पुलिस उप अधीक्षकों से वांछित अपराधियों की सूची एवं दबिश टीम तथा दबिश स्थान चिन्हित कर उन्हे अंतिम रूप दिया गया एवं समन्वय स्थापित करते हुए धरपकड़ कार्यवाही की गई।

जिले के शहर चित्तौड़गढ़, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 80 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।

शनिवार तड़के कुल 375 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 255 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें विभिन्न प्रकरणों के अपराध में वांछित 29 अपराधी,  25 स्थाई वारंटी, 01 मफरूरी में वांछित, 57 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 113 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ वृत्त व भदेसर वृत्त में 19-19 अपराधियों को दबोचा गया। जिले के 85 आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस द्वारा चैक किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal