उदयपुर शहर में होटल, धर्मशाला, मुसाफिर खानों की सघन तलाशी का अभियान


उदयपुर शहर में होटल, धर्मशाला, मुसाफिर खानों की सघन तलाशी का अभियान 

अभियान में अब तक कूल 113 आपराधिक कृत्यों में लिप्त नशेडी पकडे गये

 
police checking

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा शहर में नशेडियों द्वारा राहगीरों के साथ छोटी-छोटी लूटपाट की घटनाओं व नशेडियों द्वारा आपस में चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुये जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शहर में आपराधिक तत्व के नशेडियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया। 

जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चंद्रशील ठाकुर के सुपरविजन में उदयपुर शहर के सभी थानों व डीएसटी के करीब 500 पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा शहर में होटल,धर्मशाला, मुसाफिर खानों की सघन तलाशी ली गई। 

अभियान में अब तक कूल 113 आपराधिक कृत्यों में लिप्त नशेडी पकडे गये। जिनमें 14 नशेडी धारदार हथियारों के साथ पकडे गये है। आपराधिक तत्व के नशेडियों की धरपकड हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal