जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, ताश के पत्तो समेत 55000 रूपये बरामद


जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, ताश के पत्तो समेत 55000 रूपये बरामद 

धानमंडी थाना पुलिस ने धोली बावड़ी क्षेत्र में की कार्यवाही
 
जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, ताश के पत्तो समेत 55000 रूपये बरामद
एक घर में जुआ खेलते 17 लोगो को किया गिरफ्तार, ताश की चार गड्डिया समेत 55000 रूपये भी किये बरामद 
 

उदयपुर 24 फरवरी 2020 । शहर के धानमंडी थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजू भाई पिता धनराज मट्ठा के मकान सरस्वती भवन मेन रोड धोली बावड़ी में छापा मारकर चार चार कट तीन ग्रुप व पांच लोगो के एक ग्रुप को ताश के पत्तो के साथ जुआ खेलते 17 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से ताश की चार गड्डिया और 55 हज़ार रूपये नकद बरामद किये।   

इनको किया गया गिरफ्तार 

धानमंडी थाना के एसएचओ मनीष चारण ने बताया की रसीद पिता कालू भाई निवासी कुंजरबाड़ी, साहिल पिता हैदर अली निवासी मुर्शिद नगर सवीना, मोहम्मद असरार पिता मोहम्मद असलम निवासी कारवाड़ी, अज़हर पिता बशीर मोहम्मद निवासी वर्मा कॉलोनी सवीना, इरफ़ान पिता इक़बाल निवासी मुखर्जीं चौक, मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद अकरम निवासी चूड़ीघरों का मोहल्ला मुख़र्जी चौक। 

इरफ़ान हुसैन पिता अब्दुल क़यूम निवासी सज्जननगर 80 फिट रोड, अनीस खान पिता रियाज़ खान निवासी खांजीपीर मेन रोड, रज्जाक हुसैन पिता ज़ाकिर हुसैन निवासी मुर्शिद नगर सवीना, मोहम्मद इरफ़ान पिता मोहम्मद इश्तियाक निवासी धोली बावड़ी, विजय उर्फ़ बब्बन पिता राजू गांछा निवासी गांछीवाडा तीज का चौक। 

लवली पिता श्यामसुंदर ईसरवाणी निवासी श्रीनाथ नगर सेक्टर 9, शरीफ मोहम्मद पिता मफ्फूर मोहम्मद निवासी नाड़ाखाड़ा अज़हरुद्दीन पिता बशीर मोहम्म्द निवासी वर्मा कॉलोनी सवीना, अरविन्द शर्मा पिता गिरधारी लाल शर्मा निवासी केशव नगर सुखेर, बंशीलाल पिता देवीलाल ओड निवासी सज्जननगर मल्लातलाई, नितिन साहू पिता देवकिशन साहू निवासी नयापुरा दिल्ली गेट को गिरफ्तार किया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal