उमरड़ा के एक विला से वैश्यावृति मे शामिल दलाल सहित 2 गिरफ्तार


उमरड़ा के एक विला से वैश्यावृति मे शामिल दलाल सहित 2 गिरफ्तार 

हिरण मगरी थाना पुलिस की कार्रवाई

 
arrest

उदयपुर 1 अप्रैल 2025। शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक विला पर दबिश देकर संचालक और वैश्यावृति मे शामिल दलाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि उमरडा ब्रिज के नीचे सुनसान इलाके मे बनी कौशल्या विला मे अनैतिक गतिविधि चल रही है। इस पर पुलिस की दो अलग अलग टीमों ने विला पर दबिश दी जहाँ संचालक विष्णु सेन और एक दलाल सराडा के सल्लाड़ा निवासी रमेश भोई मौजूद था। मौक़े से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ मे सामने आया कि विला संचालक विष्णु सेन शहर मे कई दलालो से सम्पर्क मे है और कस्टमर आने पर दलालों से विला पर ही लड़कियां मंगवा कर गलत काम करवाता है। वहीँ सराडा के सल्लाडा निवासी दलाल रमेश भोई का उदयपुर मे अच्छा खासा नेटवर्क है जो मोबाइल फोन और वेब साइट के माध्यम से लड़कियां सप्लाई करता है। 

पिछले लम्बे समय से आरोपी रमेश और उसके अन्य साथी लड़कियों को ज्यादा पैसे का लालच देकर इस अनैतिक धंधे मे धकेल रहे है। फिलहाल पुलिस ने विला संचालक विष्णु सेन और दलाल रमेश भोई को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस दलाल से पूछताछ के बाद उसके नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal