उदयपुर 19 जनवरी 2022। जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए चोरो से 20 वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से 14 बाइकों को बरामद कर लिया है, आरोपियों ने बरामद वाहनों के अतिरिक्त 6 दुपहिया वाहन को भीम क्षेत्र में बेच दिए गए है। हांलाकि बेचे गए वाहनों को जल्द ही बरामद किया जाएगा।
जिला अधीक्षक मनोज कुमार निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार और जरनैल सिंह के सुपरविजन में प्रताप नगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत और डीएसटी यानी जिला स्पेशल टीम द्वारा अलग अलग टीम का गठन किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम को यह सूचना मिली की मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में दो संदिग्ध युवक घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर बाइक सवार व्यक्तियों डिटेन किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ आरोपियों ने अपनी पहचान रामेश्वर सरगरा उर्फ़ ललित उर्फ़ लाला (42) निवासी ठिकरवास आसन, थाना देवगढ़ जिला राजसमंद हाल निवासी कच्ची बस्ती बेड़वास, रेलवे पटरी के पास, थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर, अन्य साथी प्रकाश पाटीदार (55) उर्फ़ प्रताप उर्फ़ पृथ्वीराज पुत्र भैरूलाल लाल निवासी गाँव असावत थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ हाल रोड नंबर 04 पुरोहितान की मादड़ी थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर होना बताया।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों से गहनता से पूछताछ की। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और टेम्पो चालक और फैक्टरी में काम करना बताया। गठित टीमों द्वारा अलग अलग तरीके से पूछताछ पर अभियुक्तों ने साथ मिलकर प्रकरण करने की वारदात को क़बूल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की की रामेश्वर सरगरा उर्फ़ ललित उर्फ़ लाला कानपूर स्थित सोपस्टोन की फैक्टरी में मजदूरी किया करता था। तभी वहां उसकी जान पहचान प्रकाश पाटीदार पुत्र भैरूलाल पाटीदार से हुई जो कटर का काम करता था। आरेापियों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। बाद में रामेश्वर सरगरा उर्फ़ ललित उर्फ़ लाला ने फैक्टरी का काम छोड़कर टेम्पो चलाने लग गया। इस दौरान आरोपी के दिमागी उपज में यह बात आई की किन किन जगहों पर लोगो की ज़्यादा भीड़भाड़ रहती है वहां से अभियुक्त रामेश्वर सरगरा गाड़ियों की चोरी करता।
चोरी किये हुए दुपहिया वाहन को वारदात में दूसरा साथी यानी प्रकाश पाटीदार के घर मादड़ी रोड 4 लक्ष्मी नगर में खाली प्लाट में दुपहिया वाहन इकट्ठा कर देता था। जिसके बाद रामेश्वर अपने भाई प्रभुलाल को वाहनों को भीम की तरफ बेचने के लिए देता था। वही भाई के कहने पर प्रभुलाल उदयपुर से दुपहिया वाहनों को देवगढ़ भीम ले जाकर बेच देता था।
अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाईकलों/ स्कूटी 5 स्पेलेंडर प्लस, 1 पेंशन प्रो, 1 पेंशन प्लस, 1 हौंडा एक्टिवा, 1 सीडी डेलेक्स, 1 बजाज XCD 125, मोटरसाईकल हीरो हौंडा एवेंजर, मोटरसाईकल बरामद की गयी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal