बाइकर्स गैंग, बिच्छू गैंग, 001 गैंग के 22 बदमाश गिरफ्तार


बाइकर्स गैंग, बिच्छू गैंग, 001 गैंग के 22 बदमाश गिरफ्तार

असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी 

 
bicchu gang

उदयपुर 18 नवंबर 2022 । जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा असामाजिक तत्वो एवं आदतन अपराधियो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार कों जावरमाईन्स थानाक्षेत्र मे संदिग्ध युवको द्वारा अलग-अलग नामों से जैसे कि बाइकर्स गैंग, बिच्छू गैंग, 001 गैंग बनाकर उत्पात की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा इन्हे लगातार चिन्हित कर इनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।

पुलिस द्वारा इन गैंग से सम्बन्धित 22 युवको को गिरफ्तार किया गया एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष आज पेश किया गया, जहा से इन्हें दिनांक 21.11.2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

एसपी शर्मा ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।

गिरफ्तार असामाजिक तत्वों का विवरण

1. सोहनलाल पिता गोपालजी मीणा उम्र 28 साल निवासी खाखल जयसमन्द थाना सराडा

2. राजकुमार पिता कालुलाल मीणा उम्र 30 साल निवासी पाडला चोरा फला थाना जावरमाइन्स

3. कपिल पिता हिरालाल मीणा उम्र 23 साल निवासी ओडा फला नाल थाना जावरमाईन्स

4. विकास पिता थावरचन्द मीणा उम्र 18 साल निवासी जुडा फला डायाबांध थाना जावरमाईन्स

5. दिनेश पिता मोहन मीणा उम्र 18 साल निवासी पलुणा फला कबीती खेडा थाना जावरमाईन्स

6. मुकेश पिता कानजी मीणा उम्र 21 साल निवासी डायाबांध जुडा फला थाना जावरमाईन्स

7. विष्णु पिता थावरचन्द उम्र 18 साल निवासी डायाबांध जुडा फला थाना जावरमाईन्स

8 धनपाल पिता नारायण मीणा उम्र 25 साल निवासी पाडला फला खाखादरा

9 पंकज पिता लालुराम मीणा उम्र 19 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

10. नरेश पिता हिरालाल मीणा उम्र 23 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

11. राजेन्द्र पिता शिवराम मीणा उम्र 27 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

12. राहुल पिता हिरालाल मीणा उम्र 20 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

13. बंशीलाल पिता लालुराम जी मीणा उम्र 23 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

14. रमेश पिता माधु जी उम्र 24 साल निवासी एकलिंगपुरा सेमलदरी थाना जावरमाईन्स

15. पंकज पिता रमनलाल मीणा मीणा उम्र 22 साल निवासी कालीघाटी सिंघटवाडा थाना जावरमाईन्स

16. हरिश पिता देवीलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी काला कोट ओडा

17. प्रकाश पिता कालु जी मीणा उम्र 19 साल निवासी ओडा काला कोट थाना जावरमाईन्स

18 उमेश पिता धनराज मीणा उम्र 24 साल निवासी सिंघटवाडा पन्ना फला थाना जावरमाईन्स

19. कान्तिलाल पिता देवीलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी कालाघाटी ओडा थाना जावरमाईन्स

20 सुनील पिता गंगाराम मीणा उम्र 19 साल निवासी ओडा एकलिंगपुरा थाना जावरमाईन्स

21. राहुल पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी एकलिंगपुरा ओडा थाना जावरमाईन्स

22. पुंजालाल पिता थावरा निवासी रेला उपला फला थाना जावरमाईन्स

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal