उदयपुर 5 जुलाई 2021 । शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने रीको कलड़वास स्थित होटल केम्बे स्पा एंड रिसोर्ट से जुआं खेलते 29 जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से दो लाख 87 हज़ार रूपये तथा 42 मोबाइल भी बरामद किये है।
हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया की रीको कलड़वास स्थित होटल केम्बे स्पा एंड रिसोर्ट में 25-30 व्यक्तियो के जुआं खेलने की सूचना मिलने पर थाना हिरणमगरी मय जाब्ता तथा प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुँच कर होटल के अलग अलग कमरों से जुआं खेलते 29 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गए जुआरियो के कब्ज़े से दो लाख 87 हज़ार रूपये तथा 42 मोबाइल, ताश के पत्तो की गड्डियां भी बरामद किये है। पकडे गए सभी व्यक्ति गुजरात राज्य के निवासी है।
महेश पिता रमेश भाई निवासी भाभर बनासकांठा, प्रभु पटेल पिता साहिलेश भाई निवासी डीसा बनासकांठा, धवल पिता हंसमुख भाई ठक्कर निवासी राधनपुरा पाटन, विष्णु भाई पिता बचूजी निवासी झामर बनासकांठा, मनुभाई पिता उदूका निवासी विसनगर सुरेंद्रनगर, हीराभाई पिता लिम्बाभाई निवासी पाटन, जिग्नेश पिता भरत भाई ठक्कर निवासी भुज कच्छ, जयंति पिता भगाजी निवासी भामर बनासकांठा, नरेश पिता विट्ठलदास निवासी भाभर बनासकांठा, जेमिक पिता निरंजन भाई ठक्कर निवासी भुज कच्छ, दशरथ भाई पिता बच्चू भाई सोनी निवासी भाभर बनासकांठा, परेश भाई पिता नरेंद्र भाई ठक्कर निवासी भाभर बनासकांठा, जीतू भाई पिता गोविंद भाई ठक्कर निवासी डीसा बनासकांठा, भावेश पिता सोमालाल ठक्कर निवासी भाभर बनासकांठा तथा अतुल भाई पिता रमेश भाई ठक्कर निवासी भामर बनासकांठा को जुआं खेलते गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त विराट पिता बसंत लाल ठक्कर निवासी भाभर बनासकांठा, जिम्मी ठक्कर पिता हर्षु भाई ठक्कर निवासी डीसा बनासकांठा, भाविक पिता राजेश कुमार ठक्कर निवासी पाटन, हर्षद भाई पिता रमेश भाई ठक्कर निवासी पाटन, हितेश पिता रती भाई ठक्कर निवासी राधनपुर पाटन, आकाश पिता बच्चू भाई ठक्कर निवासी डीसा बनासकांठा, विशाल पिता मधु भाई ठक्कर निवासी डीसा बनासकांठा, भीमा भाई पिता विश्राम भाई निवासी राधनपुर पाटन, नितिन भाई पिता हंसमुख भाई ठक्कर निवासी बनासकांठा, राजेश पिता जगजीवन भाई ठक्कर निवासी कच्छ, अमित पटेल पिता बाबू भाई निवासी पाटन, शांति भाई निवासी मशरू भाई निवासी डीसा बनासकांठा, कमलेश पटेल पिता ईश्वर लाल निवासी पाटन तथा एरन काफिले पिता सुदीप काफिले निवासी अहमदाबाद को जुआं खेलते गिरफ्तार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal