geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी 6 घंटे में डिटेन

स्वराज नगर में रात को करीब दो दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचाने के बाद माछला मगरा पहाड़ी से भागते समय पकड़े गए आरोपी

 | 

उदयपुर, 6 जनवरी 2026- सूरजपोल थाना क्षेत्र के स्वराज नगर में सड़क किनारे खड़ी करीब दो दर्जन गाड़ियों में रात के समय तोड़फोड़ कर आमजन में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने महज छह घंटे में डिटेन कर लिया। इनमें एक शातिर बदमाश और दो बाल अपचारी शामिल हैं। घटना 6 जनवरी की रात स्वराज नगर माछला मगरा क्षेत्र में हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने गली में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं।

पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को नामजद किया। जांच में सामने आया कि नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला, उम्र 19 वर्ष, निवासी दीवानशाह कॉलोनी, उदयपुर ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस को सूचना मिली कि तीनों माछला मगरा पहाड़ी की ओर छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां पुलिस से बचने के प्रयास में तीनों ने पहाड़ी से छलांग लगा दी। इस दौरान मुख्य आरोपी नवाज के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया, जबकि अन्य दोनों के भी पैर टूट गए। तीनों को मौके से डिटेन कर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।

उपचार के बाद मुख्य आरोपी नवाज को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दोनों नाबालिगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर अपराध कर रहे थे। मुख्य आरोपी के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास के दो प्रकरण सूरजपोल थाने में तथा एक बाल अपचारी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट के तीन प्रकरण सूरजपोल और धानमंडी थानों में दर्ज पाए गए हैं।

मामले में गहन पूछताछ और आगे की जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal