बोरे में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार


बोरे में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

शराब पिलाकर की थी महिला कि हत्या 

 
arrest

उदयपूर 13 दिसंबर 2023। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में बोरे में बंद मिली महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिन्होंने महिला कि हत्या करना स्वीकार किया हैं।

तीनो आरोपियों को पहचान सुनील जाटव पिता महेन्द्र सिंह जाटव उम्र 40 साल निवासी देहगांव जिला भिण्ड मध्यप्रदेश हाल विनायक पेंट पेट्रोल पम्प के पास मनवा खेडा सेक्टर 6 हिरणमंगरी सूर्या नगर तितरडी, योगेन्द्र सिहं पिता बाबुलाल जाटव उम्र 26 साल निवासी देहगांव जिला भिंड मध्यप्रदेश हाल मनवा खेडा हिरणमंगरी हाल सूर्या नगर तितरडी नाहर सिहं पिता महेन्द्र सिहं जाटव उम्र 50 साल निवासी देहगांव जिला भिंड मध्यप्रदेश हाल बेडवास प्रतापनर के रूप में हुई हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतका सुमन परमार अपने परिवार से करीब 3-4 साल से अलग रहकर सूरजपोल व उदयपोल बस स्टेण्ड पर रहकर काम धन्धा व मजदूरी करती थी। 

मामले के आरोपी सुनिल जाटव द्वारा 6 दिसंबर 2023 को मृतका सुमन को सूरजपोल से अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर अपने साथ अपने सूर्या नगर तितरडी स्थित किराये के मकान पर लेकर आया। जहां पर सुनिल जाटव व साथी अभियुक्त योगेश सिहं एव मृतका तीनो ने साथ मिलकर शराब पी इसी दौरान आपस मे कहासुनी होने पर दोनो अभियुक्तो द्वारा मृतका के साथ मारपीट की गयी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 

घटना के बाद दोनो अभियुक्त घबरा कर मृतका के शव को दो दिन तक अपने मकान पर ही रखा उसके बाद दोनो आरोपीयो द्वारा सह अभियुक्त नाहर सिहं जो कि अभियुक्त सुनिल जाटव का बड़ा भाई के साथ मिलकर मृतका के शव को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर सूतली के बोरे मे बन्द कर 8 दिसंबर 2023 की रात्रि मे आरएसजी कॉम्पलैक्स के पास सुनसान सडक के किनारे मोटर साईकिल से डालकर चले गये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal