Chittorgarh-पंजाब के तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार


Chittorgarh-पंजाब के तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

गिरोह के सदस्य होकर स्वयं की सुरक्षा व अन्यत्र बेचने के लिए खरीदे हथियार

 
arrest

चित्तौड़गढ़ 25 अक्टूबर 2024। अवैध हथियारो की तस्करी के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब के तीन हथियार तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्टल मय मैगजीन व चार अतिरिक्त मैगजीन जब्त किये है। गिरफ्तार आरोपी चित्तौड़गढ़ से बीकानेर जाने वाली बस में हथियार ले जाते पकड़ाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों ने पिस्टल 35 से 45 हजार में एमपी के खण्डवा से खरीद कर लाना बताया। सभी आरोपी गिरोह के सदस्य होकर स्वयं की सुरक्षा व अन्यत्र बेचने के लिए खरीद कर लाए।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द टेलर पु. नि. थाने के जाप्ता एएसआई बलवन्तसिह, एएसआई रमेशचन्द्र, हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि. प्रदीप कुमार, दिनेश, रिधिकरण, भरत कुमार व रोहिताश्व के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। 

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चित्तौड़गढ से बीकानेर जाने वाली स्लीपर बस में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर जा रहे हैं। सूचना विश्वसनीय होने से टोल नाका के पास चित्तौड़गढ से बीकानेर जाने वाली स्लीपर बस को रोक कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार तीन व्यक्तियो पंजाब के अमृतसर जिले के कमोके थाना व्यास निवासी 27 वर्षीय गुलाबसिह पुत्र सुखदेवसिह पंजाब के गुरदासपुर जिले के रगणनगल थाना अचल  निवासी 20 वर्षीय अनमोलप्रीतसिह पुत्र बलजीतसिह व अमृतसर जिले के महेता चौक थाना महेता चौक निवासी 20 वर्षीय साहीब जंगरूपसिह पुत्र विक्रमजीतसिह की तलाशी ली गयी। 

पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में उनके कब्जे मे रखे बैग मे चार अवैध पिस्टल मय मैगजीन व चार अतिरिक्त मैगजीन मिली। अवैध चार पिस्टल मय मैगजीन व चार अतिरिक्त मैगजीन को जब्त कर आरोपियों गुलाबसिह, अनमोलप्रीतसिह व साहिब जगरूपसिह को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ मे पता चला कि गुलाबसिह के विरूद्व हत्या, मारपीट एवं साहिब जगरूपसिह के विरूद्व एन.डी.पी.एस एक्ट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्वयं की सुरक्षा व अन्यत्र बेचने के लिए उन्होंने इंदौर के पास खण्डवा से चारों पिस्टल व मैगजीन खरीदी है। 30 बोर की एक पिस्टल उन्होंने 45 हजार में तथा 32 बोर की तीन पिस्टल 35-35 हजार में खरीदी थी, जिन्हें वे अपने साथ अपने गांव ले जा रहे थे। आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोक्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal