उदयपुर की भुपालपूरा थाना पुलिस ने एक ऑन लाईन कंपनी के डिलीवरी बॉय से मारपीट कर उससे 16 हजार रूपए नकद और अन्य सामान लूट कर फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हनवंतसिंह ने बताया कि राकेश नागदा निवासी लखावली ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह डेली बेरी नामक कंपनी में पार्सल बांटने का काम करता है। 18 अक्टूबर को करीब 12 बजे कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र में दर्शनपुरा वाली गली में गया था।
उस समय एक स्कूटी पर तीन युवक आए और उसे रोककर उस से कहा कि वह गांजा बेचता है। उसके द्वारा गांजा बेचने से मना करने पर आरोपियों ने उसके बैग की जबरन तलाशी ली जिसमे से आरोपी 16 हजार रूपए नकद चोरी कर मौके से फरार हो गए।
इसके चलते पीड़ित कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व थाने कि टीम ने केन्द्रीय करागृह उदयपुर से प्रोडेक्शन वारंट आरोपी फरदीन उर्फ बुग्गी निवासी गरीब नवाज कॉलोनी, फतहान खान उर्फ बबलू आफताब उर्फ आपु निवासी अंबामाता को गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal