चोरी का इल्ज़ाम लगाकर युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार


चोरी का इल्ज़ाम लगाकर युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

ज़िले के घासा थाना क्षेत्र में 28 जनवरी को हुई थी घटना

 
arrest for murder

उदयपुर 1 फरवरी 2024। चोरी का आरोप लगाकर युवक के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने और उसे जान से करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना उस समय सामने आई जब मृतक के युवक की मां लहरी बाई निवासी वरणी ने घासा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जनवरी 2024 की रात उसी के गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसके बेटे भोली राम के साथ उसे पर चोरी का आरोप लगाकर लठ, डंडो सें मारपीट कर दी जिसमें उसे गंभीर चोट आई और देर रात उसकी मौत हो गई।

लहरी बाई ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन उसी के गांव के रहने वाले मुकेश, सोहन और सूरज ने दिन में पहले उसके बेटे के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की थी, कुछ देर बाद जब वह घर लौट आया तो तीनों उसके घर आए और घर आने के बाद में उसे जबरन घसीट कर घर से बाहर ले गए और फिर उसे कार में बिठाकर चौराहे की तरफ ले गए जहां पर उसके साथ उन्होंने बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उनके गांव के रहने वाले परशुराम मेघवाल ने उसके बेटे को घर पर लाकर छोड़ दिया, देर रात 2:00 बजे तक दर्द से करते रहने के बाद में पीड़ित भोले राम ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतक भोले राम की मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की और उनकी तलाश शुरू की जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे लेकिन तीनों आरोपी फरार होते रहे जिन्हें पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और उनसे प्राथमिक पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। 

पुलिस को बताया कि दरअसल मुकेश के गोदाम में चोरी हुई थी जिसको लेकर भोले राम से तीनों ने मिलकर पूछताछ की उन्हें शंका थी कि इस चोरी में भोले राम भी शामिल है लेकिन मारपीट के दौरान जब उसने कोई भी बात कबूल नहीं की तो उन्होंने उसके साथ और ज्यादा मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौत हो गई।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 365, 460,34 सहित एसटी एससी (ST/SC ACT) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और इन तीनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इस घटना को लेकर पुलिस और गहनता से पूछताछ कर रही है और उनके द्वारा घटनाओं के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी किये जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal