उदयपुर 10 फ़रवरी 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र फाइनेंस बैंककर्मी के साथ लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बैंक कर्मी देवेंद्र फिल्ड का कलेक्शन करके ब्राह्मणो का गुडा से अपनी ब्रांच देबारी जा रहा था, तभी मेहरा का गुडा के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने गाडी से देवेंद्र के पीछा करते हुए बाइक को आगे लगा दी और बाइक से दो लोग उतर कर आये और देवेंद्र कि बाइक कि चाबी निकाल कर फेक दी, वही आरोपियों ने देवेंद्र को डरा धमकाकर पहले जेब से दस हज़ार निकल कर रुपयों से भरा बेग लेकर फरार हो गए।
मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी ने त्वरीत कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर अंबामाता एवं सुखेर थाने कि टीम ने मिलकर आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी सहायता से अम्बामाता निवासी रवि पुत्र भारत कुमार त्रिवेदी, आफताब हुसैन उर्फ़ आपु पुत्र शौकत हुसैन के साथ फरदीन उर्फ़ बुग्गी पुत्र ताज मोहमद को गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal