उदयपुर 1 अगस्त 2024। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने Urban Square Mall से महंगे कपड़े चुराने वाली गैंग के तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने Urban Square Mall में स्थित कपड़ों के ब्रांडेड स्पाइकर शोरूम से जींस और अंडरगारमेंट्स चुराए थे।
आरोपियों के खिलाफ शो रूम के संचालक प्रमोद शर्मा ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोरूम पर 3 युवक कपड़े खरीदने के बहाने आए तथा ट्रायल रूम में कपड़े लेकर गए। कपड़े बदलने के बहाने वे अपने कपड़ों के अंदर छिपाकर जीन्स पेन्ट तथा अन्डरगारमेन्ट चोरी करके ले गये । पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सुखेर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर मामले का पर्दाफाश कर गंगापुर जिले के टोडाभीम के रहने वाले तीन आरोपियों बत्तीलाल मीणा पुत्र मोहरसिंह मीणा (34), सुनील मीणा पुत्र छुट्न लाल मीणा (23) और अशोक कुमार मीणा पुत्र प्यारेलाल मीणा (20) को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से चोरी किए गए कपड़े जीन्स, अन्डरगारमेन्ट समेत अन्य सामान भी जब्त किये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal