कार सवार तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, कई गाड़ियों के कांच फोड़े
उदयपुर 21 जनवरी 2026। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कार सवार तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जोगी तालाब क्षेत्र में बदमाशों ने आसपास खड़ी कई कारों के कांच तोड़ दिए और तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड वाहन दौड़ाते हुए इलाके में दहशत फैला दी।
घटना के दौरान हेड कांस्टेबल भैरूलाल ने बदमाशों को देखा और उनका पीछा किया। पुलिस को देख बदमाश कार लेकर सवीना पुलिया की ओर भागे, जहां कार का टायर फटने पर उन्होंने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस को करीब 100 मीटर की दूरी पर देख तीनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए सेंडेला तालाब में कूद गए।
घटना की सूचना पर अलसुबह पुलिस ने SDRF की टीम को मौके पर बुलाया और तालाब में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान तालाब से सिर्फ एक जैकेट बरामद हुई, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों में से एक आरोपी तालाब में उतरने के बाद निकल गया होगा।
थानाधिकारी अजय राज सिंह ने बताया कि तालाब में पानी ज्यादा गहरा नहीं था और संभवतः आरोपी तैरना जानते थे, इसलिए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बदमाशों ने रात में कई गाड़ियों के कांच तोड़े और तेज रफ्तार वाहन दौड़ाकर उत्पात मचाया। पुलिस ने गुजरात नंबर की सेंट्रो कार जब्त कर ली है और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। संभावित इलाकों में टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
