पर्यटक स्थलों पर बदमाशी करते अवैध हथियार लेकर घुमते 32 गिरफ्तार


पर्यटक स्थलों पर बदमाशी करते अवैध हथियार लेकर घुमते 32 गिरफ्तार

विगत दिनो मे भी ऐसे तत्वो पर कानुनी कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है
 
arrest 32 miscrents

उदयपुर 6 सितंबर 2024। शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम, पर्यटक स्थालों एवं सार्वजनिक जगहों श्मशान घाट, गार्डन, स्कूल, चाय की थडियां, पान के गल्ले पर शराब पीकर लडाई झगडा करना, शराब पीकर वाहन चलाना ,बिना वैध कागजात के वाहन चलाना इत्यादि के खिलाफ अभियान चलाकर 32 को गिरफ्तार किया गया। 

एसपी उदयपुर योगेश गोयल, ने बताया कि अभियान में एडिशनल एसपी उमेश ओझा, डिप्टी एसपी कैलाशा बोरीवाल के निर्देशन पर थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने अलग अलग टीमों का गठन कर पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक जगहों को चेक किया तो झील किनारे रानी रोड के पास झुण्ड बनाकर शराब पीना, हो-हल्ला करना व अतिशबाजी कर एवंम आने जाने वाले राहगीरो को परेशान कर शान्तिभंग करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए युवको को शान्तिभंग के आरोप मे कुल 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । 

शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को मद्देनज़र रखते हुए अपने कब्जे में चाकू रख राहगीरों को डरा धमकाने पर संदिग्ध पाये कुल 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किये गये । इसके अतिरिक्त शहर में शराब पीकर वाहन चलाने व बिना कागजात के वाहन उपयोग लेने के सम्बधं में कुल 12 वाहन जब्त कर मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

एसपी योगेश गोयल ने आम जन से अपील करते हुए कहा की पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि फतहसागर पाल, नीमचमाता पहाडी, रानीरोड, तथा झीलो के आसपास के क्षेत्रो पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चला स्टंट करने, पटाखे फोडने, झील के अन्दर कचरा डालना तथा उक्त स्थानो पर बेठकर शराब पीने व ऐसा कोई काम करते हुए जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडे, करते पाए जाने पर आपके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी, विगत दिनो मे भी ऐसे तत्वो पर कानुनी कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal