उदयपुर 29 मई 2024। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के National Highway 27 ढिकली पर स्थित All Season Restaurant के मालिक अर्जन सिंह पर हुए जानलेवा हमले के प्रयास में प्रतापनगर थाना पुलिस की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना दिनांक 27 मई 2024 की है जब रेस्टोरेंट के मालिक अर्जुन सिंह चुण्डावत निवासी गढपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उसके रेस्टोरेंट के पास एक शराब का ठेका है जिसका मालिक मोहन डांगी है, 26 मई 2024 को करीब 8.30 बजे वह उसके रेस्टोरेंट पर था। उस समय भुरा लाल गमेती, मोहनलाल गमेती, आसु गमेती, धनिया गमेती और उनके साथ में अन्य 2-3 लोग थे जिन्होंने उसके रेस्टोरेंट के अन्दर घुस कर उसके साथ तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया। जिस दौरान उसके सिर, कमर व पैर में चोट लगी। उसके सिर पर वार किया। इस घटना के दौरान उसके सिर पर 6 टांके भी आए थे। साथ ही इस दौरान उसका मोबाईल भी टुट गया और पास में रखा नगद भी ले कर चले गए व दुकान मे तोडफोड की।
रेस्टोरेंट मालिक की इस रिपोर्ट के आधार पर एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने एडिशनल एसपी (सिटी) उमेश ओझा और डिप्टी एसपी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन, थानाधिकारी भरत योगी को टीम बनाकर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी करने के आदेश दिए।
इस पर थाने की टीम ने कार्यवाही करते हुए NH 27 पर स्थित All Season Restaurant के मालिक पर हुए जानलेवा हमले के आरोप मे 4 आरोपी भुरीलाल गमेती, मोहन गमेती, धनराज उर्फ धनिया गमेती, यशवंत उर्फ अचु गमेती को गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किये गए तलवार व लट्ठ बरामद किये गये। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ पुर्व मे मारपीट, Arms Act के मामले दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal