geetanjali-udaipurtimes

हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

6 माह से फरार चल रहे आरोपियों को ओगणा के जंगल से पकड़ा गया, 2 नाबालिग भी डिटेन

 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025 - गोगुन्दा थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा 2 नाबालिगों को डिटेन किया गया है। यह कार्रवाई लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के बाद की गई।

घटना 15 मई 2025 की है, जब दिपाराम गमेती, लक्ष्मण गमेती, गणेशलाल, पन्ना, गीता व अन्य रिश्तेदार मोटरसाइकिल से निवासियों काड फ़ला नान थाना गोगुन्दा जा रहे थे। रास्ते में 13 आरोपियों ने दिपाराम गमेती, लक्ष्मास उर्फ़ लक्ष्मण गमेती का रास्ता रोककर धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में दिपाराम गमेती की मौत हो गई जबकि लक्ष्मास उर्फ़ लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम पिछले 6 महीनों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तकनीकी व मुखबीर तंत्र के आधार पर काम कर रही थी। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे, जिसके चलते पुलिस ने करीब 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इसी दौरान 5 दिसंबर 2025 को घटना में शामिल दो नाबालिगों को डिटेन कर बाल सुधार गृह भेजा गया।

पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर टीम ने 6 दिसंबर 2025 को गोगुन्दा ओगणा के जंगल में छिपे मुख्य आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान चारों आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है और  बाकि के आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal