अवैध शराब रखने, आईपीएल मैच सट्टा खेलते 4 गिरफ्तार


अवैध शराब रखने, आईपीएल मैच सट्टा खेलते 4 गिरफ्तार 

हिरणमगरी के करणीनगर मनवाखेड़ा में चल रहा था सट्टे का कारोबार 

 
अवैध शराब रखने, आईपीएल मैच सट्टा खेलते 4 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से अवैध शराब भी बरामद की है। 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2020 । शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने, आईपीएल मैच पर 5 लाख 56 हज़ार रूपये का सट्टा खेलने के 4 अभियुक्तों को करते हुए सट्टा उपकरण एलईडी, लैपटॉप, मोबाइल एवं 31 बियर शराब ज़ब्त करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। 

हिरणमगरी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ आरपीएस (प्रोबेशनर) ने बताया की पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा के कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए हिरणमगरी करणीनगर मनवाखेड़ा में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने और अवैध शराब रखने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया की सौरभ पुत्र ख्यालीलाल मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी, वैभव सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी उसरवास खमनोर राजसमंद हाल हिरणमगरी, भवानी शंकर पुत्र कजोड़ लाल मेघवंशी निवासी संजय गाँधी नगर हिरणमगरी सेक्टर 8 तथा सचिन कुमार पुत्र भजनलाल गुर्जर निवासी गलता गेट जयपुर हाल करणीनगर मनवाखेड़ा को गिरफ्तार कर सट्टा उपकरण एलईडी, डेल कंपनी का लैपटॉप, 8 मोबाइल ज़ब्त किये है। 

वहीँ पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से अवैध शराब 31 बियर की बोतले भी ज़ब्त की है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal