नाई कोडियात रोड पर फायरिंग करने वाले 50 हज़ार का इनामी अपराधी समेत 4 गिरफ्तार

नाई कोडियात रोड पर फायरिंग करने वाले 50 हज़ार का इनामी अपराधी समेत 4 गिरफ्तार 

मुख्य सरगना निकला मंदसौर के चर्चित अनिल सोनी हत्याकांड का आरोपी

 
crime

50 लाख की फिरौती के चक्कर में की थी फायरिंग 

उदयपुर 24 जून 2021 । नाई थाना क्षेत्र के कोडियात रोड पर कल शाम हुई फायरिंग के मामले में नाई थाना पुलिस ने 50 हज़ार के कुख्यात इनामी बदमाश समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो ने 50 लाख की फिरौती के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। यही नहीं आरोपियों ने धरपकड़ के दौरान पुलिस जाब्ते पर हथियार तान दिए थे। 

संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की प्रार्थी अम्बामाता निवासी मोहम्मद सिद्दीकी के फिरौती के सम्बन्ध में कल शाम कोडियात रोड पर हुई फायरिंग के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 50 हज़ार का कुख्यात इनामी बदमाश इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला पुत्र डेरान खान निवासी नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ तथा नवाज़ पठान पुत्र आलम खान पठान निवासी संजर नगर तैयबा मस्जिद के सामने हिम्मतनगर गुजरात, प्रकाश चंद्र गोरवा उर्फ़ पीथू पुत्र चंदन सिंह गोरवा निवासी रेल्वे स्टेशन आशीर्वाद कॉलोनी के पीछे कांकरोली राजसमंद तथ सद्दाम शेख पुत्र मोहम्मद अय्यूब शेख निवासी आज़ाद नगर कांकरोली राजसमंद को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस ने इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला के कब्ज़े से एक रिवाल्वर मय चार ज़िंदा कारतूस और दो खली कारतूस तथा नवाज़ पठान के कब्ज़े से एक पिस्टल मय एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। 

यह थी घटना 

पुलिस ने बताया की अम्बामाता निवासी प्रार्थी मोहम्मद सिद्दीकी प्रॉपर्टी डीलर का व्यवसायी है। इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला ने 3-4 माह पूर्व मल्लातलाई निवासी जहांगीर लाला के मार्फत मोहम्मद सिद्दीकी से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी, जिसे मोहम्मद सिद्दीकी ने फिरौती देने से इंकार कर दिया गया था । उसके बाद इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला ने कल 23 जून को मोहम्मद सिद्दीकी के अपहरण की योजना बनाई लेकिन मोहम्मद सिद्दीकी के अचानक फार्म हॉउस से रवाना हो जाने पर कोडियात रोड पर गाड़ी आगे लगाकर रोक दिया और फायरिंग शुरू कर दी लेकिन ड्राइवर मेहमूद ने तेज़ गति से गाडी भगा दी जिससे वह बच निकले । 

पुलिस जाब्ते पर भी की थी फायरिंग

इधर, फायरिंग की सूचना मिलते ही गिर्वा वृत्ताधिकारी प्रेम धणदे के नेतृत्व में नाई थानाधिकारी साबिर खान ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पोपल्टी के जंगलो में तलाश करने पहुंची तो अलग अलग दिशा में चारो ब्यक्ति भागते नज़र आये। नाइ थानाधिकारी साबिर खान ने चारो को चेतावनी देकर रुकने को कहा तो सभा पहाड़ी ढलानों पर गिरते पड़ते दौड़ने लगे। पुलिस के अथक प्रयासों को घेर लिया तो दो जनो ने  पुलिस पर ही हथियार तान दिए। पुलिस टीम ने पूर्ण हौसले और जज़्बे के साथ दोनों हथियारबंद बदमाशों समेत चारो को दबोच लिया। 

मुख्य आरोपी इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला है चर्चित अनिल सोनी की हत्या का आरोपी 
पुलिस ने बताया की इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना का हार्डकोर क्रिमिनल है।  इसके विरुद्ध प्रतापगढ़, रतलाम, चित्तौड़गढ़ एवं मंदसौर के विभिन थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, अवैध हथियार एवं वसूली के 16 केस दर्ज है। इसके अलावा इमरान उर्फ़ चुन्नू लाला पर थाना कोतवाली जिला मंदसौर में चर्चित अनिल सोनी हत्याकांड में मध्यप्रदेश का 50 हज़ार का इनामी बदमाश है। 

इसी प्रकार नवाज़ पठान के खिलाफ गुजरात के साबरकांठा एवं गांधीनगर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, सामूहिक बलात्कार, वसूली एवं आर्म्स एक्ट के 8 केस दर्ज है। जबकि प्रकाशचंद गोरवा उर्फ़ पीथू के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के 2 केस दर्ज है। 

पुलिस टीम को मिलेगा आईजी सत्यवीर सिंह से रिवॉर्ड 

पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करने और दिलेरी दिखाने पर संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह ने नाइ थानाधिकारी साबिर खान को 2 हज़ार तथा टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को एक एक हज़ार का कैश रिवॉर्ड देने की घोषणा की है। गिर्वा वृत्ताधिकारी श्रीमती प्रेम धणदे के निर्देशन में पुलिस टीम जिनमे नाई थानाधिकारी साबिर खान, सहायक उप निरीक्षक कालूराम, हेड कांस्टेबल मंगेजाराम, राकेश मेहता, भरत सिंह, कांस्टेबल खुशीराम, संदीप, ओमप्रकाश, संतोष, कल्याण सिंह, राजेश, जगदीश एवं शेर सिंह शामिल है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal