चित्तौड़गढ़ जिले में दबिश देकर 425 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले में दबिश देकर 425 आरोपी गिरफ्तार

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाही

 
425 arrest from chittodgadh
अभियान में अब तक कुल 1345 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंस के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर मंगलवार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 120 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पुनः एक ही दिन में कुल 425 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 1345 अपराधियों को अभियान के दौरान दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय विशेष अभियान मंगलवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया। जिसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 120 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व सभी कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया। 

मंगलवार तड़के कुल 580 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित एवं विभिन्न प्रकरणों में वांछित 425 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

जिनमें एनडीपीएस एक्ट/आबकारी एक्ट/आर्म्स एक्ट में 16 अपराधी, स्थाई वारंटी/ उदघोषित अपराधी/ धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/ गिरफ्तारी वारंटी में 146 अपराधी, एचएस/  हार्डकोर/ इनामी 5 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 10 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 42 अपराधी सहित कुल 425 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 100 अपराधियों को दबोचा गया।

उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 1 प्रकरण एनडीपीएस, 11 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 4 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए 2 अप्रेल को 553 वांछित अपराधियों एवं 9 अप्रेल को 367 वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal