उदयपुर 15 जनवरी 2025 । ज़िले में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के दिशा-निर्देशों पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरुप मेवाडा और डिप्टी एसपी कोटडा राजेन्द्र सिंह राठौड के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा यह सफलता हासिल की गई।
14 जनवरी 2025 की रात को निचली सुबरी रोड के पास सुनसान जगह पर बिना नंबर की काले रंग की थार जीप में 5 अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। उनके पास एक टोपीदार बंदूक, एक पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक 12 बोर देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस और 2 वायरलेस सेट बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चेतन कुमार बुम्बडीया उर्फ शैतान सिंह, मोहिनुदिन शेख उर्फ बाबु, सोहेफ उर्फ कालु, रवी कुमार उर्फ रवी और श्रवण लौहार उर्फ निमार भाई शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। चेतन कुमार बुम्बडीया पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिसमें अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास और डकैती के मामले शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगामी अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal