काका कैफे से अगवा करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

काका कैफे से अगवा करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार  

जमीनी विवाद को लेकर किया था अपहरण, नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाई थी रिपोर्ट 

 
arrest

10 नवम्बर को अपहरण मामले में अगवा हुए काका कैफे से सवीना थाना क्षेत्र में रहने वाले जावेद पुत्र जहर खान  का अपहरण किया गया था।  अपहरण हुए युवक की बहन समीना ने आर्रोपियो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद कार्यवाही में जिसमे सवीना थाना के विख्यात हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

जमीनी विवाद को लेकर किया था अगवा 
 
शहर के सवीना थाना क्षेत्र के रहने वाले जावेद नामक युवक का 10 नवम्बर को अपहरण कर लिया गया था ।  जावेद बुधवार की शाम उदयपुर के स्थित काका कैफे में था तभी अचानक वहां सियाज कार आ कर रुकी और उसमे बैठे लोगो ने जावेद को वहां से अगवा कर लिया। 

अपह्रत युवक जावेद की बहन समीना ने हिस्ट्रीशीटर शादाब और उनके साथियो के खिलाफ सवीना थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद अपहरण का केस दर्ज करवाया है।  

इस घटना के बाद मामले की जाँच में जुटी पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी थी । नाकाबंदी के डर से अपहरणकर्ता शहर से 40 किलोमीटर की दुरी पर जयसमंद रोड पर पलोदड़ा में अपह्रत युवक को छोड़ कर भाग गए। शातिरों से छूटने के बाद जावेद जैसे तैसे टोल गेट तक पहुंचा। जहाँ से उसने पुलिस को खबर दी। अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ काफी मार पीट भी की जिसके कारण उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले।  

सवीना थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया की जमीन से सम्बंधित पैसे को लेकर विवाद चल रहा था इस विवाद के चलते जावेद को हिस्ट्रीशीटर शादाब ने अगवा कर लिया था। 

गोपनीय सुचना और मुखबिर की सुचना के आधार पर आरोपियों को किया गिफ्तार 

इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सवीना थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने टीम गठन कर मुखबिर की सुचना के आधार पर मामले के आरोपी राजसमंद जिले के देवरी खेड़ा के पास जंगल में किसी खण्डहर में रुके हुए है जिस पर टीम द्वारा उस खंडहर पर दबिश दी गयी। आरोपी शादाब पुत्र शहजाद शाह निवासी विजय सिंह पथिक नगर, शोएब पठान पुत्र अहमद पठान निवासी नई बस्ती सवीना. अनीस बख्श पुत्र करीम बक्श निवासी दीवान शाह कॉलोनी सूरजपोल, मोहसिन अली उर्फ़ खन्ना पुत्र मेहबूब अली निवासी किशनपोल, रज्जाक खान उर्फ़ भूरिया पुत्र अकरम खान निवासी भूपालपुरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में आरोपी शादाब शाह सवीना थाना हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी शहर के अन्य थानों में 13 प्रकरण दर्ज है।    
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal