उदयपुर 28 फरवरी 2020 । उदयपुर में आज सुबह सुखेर अम्बेरी में एक दर्दनाक बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। वहीं टीडी के के पाटिया के पास तेज गति से आ रही कार कंटेनर में घुसी, जिससे कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
अल सुबह साढ़े पांच बजे जोधपुर से उदयपुर की तरफ आ रही एक निजी बस के बेकाबू होकर पलटने से हुआ हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। वहीँ देर रात अहमदाबाद से जयपुर आ रही तेज़ गति से आ रही कार टीडी के समीप एक कंटेनर में जा घुसी जिससे कार सवार तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
अंबेरी पुलिया के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से बस में सवार यात्री बस के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचाया गया है। बस के नीचे दबे लोगों को निकालने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करावाया गया है। दोनों मृतक उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सुखेर थाना पुलिस ने बताया की सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ घायलों के इलाज को तुरंत इलाज मिलना शुरू हो गया। हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में एक साथ इतने घायल पहुंचे तो अफरातफरी नजर आई लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ में सभी को इलाज मुहैया कराया। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वहीं दुसरे हादसे कार सवार चार युवक अहमदाबाद के ईडर से जयपुर परीक्षा देने जा रहे थे। टीडी के पाटिया के पास तेज गति से आ रही कार का आगे का आधा हिस्सा कंटेनर में घुस गया, जिससे कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत से निकाले तीनों मृतकों के शव
थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर और कार की भीषण टक्कर से कार सवार तीनों युवकों के शव बुरी तरह फंस गए, जिन्हें करीब 2 घंटे की मशक्कत से क्रेन की मदद से निकाला जा सका। एक घायल काे टीडी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया।
खबर लिखे जाने तक दोनों हादसों में मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal