उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के 11वीं छात्र पर हुए चाकू के हमले के मामले में पुलिस ने उसी की क्लास में पढ़ने वाले पांच छात्रों को डिटेन कर लिया।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि पांचो आरोपी छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1), 3 (5) एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और इस मामले की जांच एससी-एसटी डिप्टी एसपी अब्दुल रहमान को सौंप दी गई है।
एसपी उदयपुर बताया कि पांचो आरोपी छात्रों से अब इस मामले को लेकर पूछताछ भी की जा रही है। वहीँ पांचो आरोपी छात्रों को स्कूल द्वारा निष्कासित कर दिया गया है।
दूसरी और जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए कथित स्कूल के प्रशासन को नोटिस जारी किए जाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द ही उदयपुर के सभी स्कूलों में काउंसलिंग के सेशंस और असेंबली के दौरान बच्चों को एजुकेट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि छात्रों के दिमाग में चल रही समस्याओं को जाना जा सके और उनका निवारण किया जा सके ताकि आने वाले वक्त में इस तरह के की घटनाएं फिर से नहीं दोहराई जाए।
शुक्रवार को उदयपुर के प्रताप नगर थाना सर्किल के एक निजी स्कूल के 11वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच में असेंबली के बाद क्लास में जाते समय लाइन में किसी बात पर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक छात्रा ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित छात्र के हाथ पर चोट आई। उसे दोस्तों द्वारा स्कूल से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद इस घटना से नाराज उसके परिजनों और समाज जनों ने प्रताप नगर थाने पर पहुंचकर आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और सभी आरोपी छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
थानाधिकारी भारत योगी ने बताया कि शुक्रवार स्कूल की असेंबली के दौरान दोनों छात्रों के बीच में हुई कहासुनी होने के बाद आरोपी छात्र ने स्कूल की छुट्टी के बाद उसे पर चाकू से हमला कर दिया हालांकि उसे हाथ पर मामूली चोट आई लेकिन स्कूली छात्रों द्वारा चाकू से अपने ही साथी के ऊपर हमला करने की घटना एक चिंताजनक विषय उदयपुर के लिए बन गया है। कुछ दिन पूर्व उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच में किसी छोटी बात पर कहासुनी होने के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया था जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद 5 दिन तक अस्पताल में इलाजरत रहने के बाद घायल छात्र की मौत हो गई थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal