उदयपुर 23 जनवरी 2020। कल पंचायत राज चुनाव के दूसरा चरण समाप्त होने के बाद ऋषभदेव थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ था। जहाँ आगज़नी में एक गाडी को जलाकर खाक कर दिया गया था। वहीँ पत्थरबाज़ी की घटना भी सामने आयी थी। पुलिस ने इस मामले में 6 उपद्रवियों को आज गिरफ्तार किया है।
ऋषभदेव वृताधिकारी विक्रमसिंह ने बताया की मतदान केंद्र पर उपद्रव करने वाली ओमप्रकाश पिता गणेशलाल मीणा निवासी कटेव, महेश कुमार पिता मनसुखलाल मीणा निवासी कटेव, कन्हैयालाल पिता हजारीमल मीणा निवासी कटेव, सुरेश पिता फुला मीणा निवासी निचली कटेव तथा नरेश पिता सोहनलाल मीणा निवासी उपली कटेव को गिरफ्तार किया गया है।
ऋषभदेव थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया की उपदर्विया पर धारा 147, 148, 149, 323, 353 भादस एवं 3, 4 पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal