उदयपुर 30 जून 2025। भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सक्रिय चोरी और चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोहों का पुलिस ने खुलासा किया है। शहर में विभिन्न थानों की पुलिस और विशेष टीमों ने मिलकर कुल 67 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से वारदात को अंजाम देने रथयात्रा में शामिल हुए थे।
भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा दिनांक 27 जून 2025 को दोपहर 3:30 बजे जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुई। भारी भीड़ और भक्तों की आस्था के बीच इन अपराधियों ने जेब काटने, मोबाइल चोरी करने और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते इन पर तुरंत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा के नेतृत्व में वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित, नगर पश्चिम कैलाश चंद बोरीवाल, जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू, सभी थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने यात्रा के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, नकद रुपये और अन्य सामान जब्त किया गया है। इनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में चोरी और संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त थाना सूरजपोल और घंटाघर क्षेत्र से 25 संदिग्ध नाबालिगों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की गई और संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस की इस तत्परता से रथ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और श्रद्धालुओं में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बना रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal