अवैध खनन के 68 प्रकरण दर्ज, 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त


अवैध खनन के 68 प्रकरण दर्ज, 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी

 
Mining Rajasthan

उदयपुर 9 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी है। उदयपुर ज़िले में ज़िला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में उपखण्ड स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व ज़िला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खान विभाग का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की गई। 

अभियान के तहत अब तक अवैध खनन के 2 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 40 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 7 प्रकरण सहित कुल 68 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें कुल 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त किया गया एवं अवैध खनन की 8.97 लाख रूपए शास्ती वसूल की गई है। अंसारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal