प्राइवेट स्कूल के 7 साल के बच्चे पर 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप


प्राइवेट स्कूल के 7 साल के बच्चे पर 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप

परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया; पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने POCSO ACG के तहत मामला दर्ज कराया
 
savina Police station

उदयपुर 13 अक्टूबर 2025 - एक प्राइवेट स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एलकेजी (LKG) कक्षा में पढ़ने वाली 4 वर्षीय छात्रा के साथ 7 वर्षीय छात्र द्वारा गलत हरकत करने का आरोप लगा है।

परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को बच्ची स्कूल से घर लौटी तो बेहद सुस्त थी और रात का खाना भी नहीं खाया। देर रात करीब 2 बजे बच्ची उठी और दर्द की शिकायत करते हुए रोने लगी।

पूछने पर उसने स्कूल में हुई घटना के बारे में जानकारी दी। अगले दिन परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर्स को घटना बताई, लेकिन उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा गया। परिजन दोबारा बच्ची को स्कूल ले गए और वहां बच्चों के बीच आरोपी की पहचान कराई।

बच्ची ने दूसरी कक्षा में बैठे एक छात्र की ओर इशारा किया। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को बाथरूम ले जाने पर वह डर गई और सहम गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दो बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन ने मदद नहीं की।

परिजनों ने 11 अक्टूबर को सवीना थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपों की पुष्टि और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags