डकैती की योजना बनाते 9 शातिर बदमाश गिरफ्तार


डकैती की योजना बनाते 9 शातिर बदमाश गिरफ्तार 

चाकू, छुरी, लट्ठ और मिर्ची पॉउडर, हॉकी स्टिक बरामद 

 
डकैती की योजना बनाते 9 शातिर बदमाश गिरफ्तार
खारोल कॉलोनी, नवरत्न काम्प्लेक्स और हिरणमगरी क्षेत्र में हुई कई चोरियों में लिप्त रहे है 

उदयपुर 26 जनवरी 2021। सुखेर थाना पुलिस ने मुख़बिर से मिली सूचना के आधार पर सुखेर थाना मय टीम व् जिला स्पेशल टीम ने नेशनल हाइवे 27 लखावली पुलिया के नीचे अँधेरे में सुनसान जगह पर दबिश देकर 9 शातिर बदमाशों को दबोचा जो की किसी डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।  पुलिस ने शातिरों के कब्ज़े से दो रस्सी, मिर्ची पाउडर, चाकू, छुरी, दो लट्ठ तथा एक हॉकी स्टिक भी बरामद की है।  

सुखेर पुलिस थानाधिकारी डी पी दाधीच ने बताया गोलू उर्फ़ विजेश पिता कालू निवासी मीरानगर सुखेर, जितेंद्र उर्फ़ जीतू पिता राधेश्याम निवासी चित्रकूट नगर सुखेर, भारत सिंह उर्फ़ राहुल पिता नान सिंह निवासी गांव गुडा खमनोर राजसमंद हाल सहेलियों की बाड़ी हितावाला काम्प्लेक्स, जीवन पिता लक्ष्मण निवासी पई नाई, प्रियांशु उर्फ़ बिट्टू पिता जालम सिंह निवासी खारोल कॉलोनी, दीपक पिता मगनलाल निवासी पुला कच्ची बस्ती, दिनेश पिता हंसराज निवासी चित्रकूट नगर, जीतेन्द्र पिता तोलीराम निवासी न्यू मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा तथा दीपक पिता विजय निवासी विजय सिंह पथिक नगर कच्ची सवीना को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है।  

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने निम्न वारदाते स्वीकार की है 

  • विजेश उर्फ़ विजय सिंह, प्रियांशु उर्फ़ बिट्टू, भरत सिंह उर्फ़ राहुल और जीवन ने खारोल कॉलोनी हितावाला वाली की गली में मकान में 450 डॉलर, लैपटॉप, सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान, घड़ियाँ, धुप के चश्मे और छोटी छोटी बहुत सी चीज़े चुराई । 
  • विजेश उर्फ़ विजय सिंह, प्रियांशु उर्फ़ बिट्टू, भरत सिंह उर्फ़ राहुल और जीवन ने खारोल कॉलोनी हितावाला वाली की गली में मकान से 4 सोने की चूड़ियां, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, एक सोने का चैन लॉकेट, दो सोने की गिन्नी (4 ग्राम व् 2 ग्राम) व् दो अंगूठी (कुल 8 तोला सोना) चुराए। 
  • जितेंद्र उर्फ़ जीतू, दिनेश जोशी, महेंद्र व् करण सिंह ने फ़्लोरा काम्प्लेक्स के एक मकान से दो लैपटॉप चुराए। 
  • विजेश उर्फ़ विजय और प्रियांशु उर्फ़ बिट्टू ने विद्या भवन मेन रोड पर पर्स, 5000 रूपये और मोबाइल चुराया। 
  • विजेश उर्फ़ विजय सिंह उर्फ़ गोलू, भरत सिंह उर्फ़ राहुल व् जीवन ने खारोल कॉलोनी मस्जिद के पास से पर्स में 3000 रूपये और नोकिया का स्लाइडर मोबाइल चोरी किया। 
  • विजेश उर्फ़ विजय सिंह उर्फ़ गोलू, प्रियांशु उर्फ़ बिट्टू, भरत सिंह उर्फ़ राहुल तथा धनकी ने नवरत्न काम्प्लेक्स एरिया से एक वीवो मोबाइल,एक एमआई मोबाइल तथा एक सैमसंग का मोबाइल चुराए। 
  • उक्त अभियुक्तों ने हिरणमगरी सेक्टर 8 के एक मकान से, खारोल कॉलोनी 5-6 सूने मकानों से चोरी का प्रयास किया।   

        

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal