एसीबी ने आबकारी विभाग के प्रिवेनशन ऑफिसर रविंद्र सिंह को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


एसीबी ने आबकारी विभाग के प्रिवेनशन ऑफिसर रविंद्र सिंह को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत

 
ACB

उदयपुर 25 जुलाई 2022 । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के प्रिवेनशन ऑफिसर थाना मावली रविंद्र सिंह (पीओ ) को 25 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी उमेश ओझा ने बताया की आरोपी द्वारा प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दें कर 25000 रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, इसके अलावा इस से 25000 रूपए की महीने की बंदी भी फिक्स करने का दबाव बनाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। 

प्रार्थी ने लगातार दबाव के चलते एसीबी से इसकी शिकायत की थी। शिकायत का सत्त्यापन करने के बाद सोमवार को टीम ने आरोपी पीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से रिश्वत राशि भी ज़ब्त की । 

ओझा ने बताया की पहले मांग 30 हजार रूपए की की गई थी फिर 25000 हज़ार रूपए पर मामला तय हुआ। ओझा ने बताया की आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जा रही हैं और उसके ऑफिस और घर का सर्च ऑपरेशन भी जारी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal