उदयपुर एसीबी कि स्पेशल यूनिट ने नगर विकास प्रन्यास के नियमन (युआईटी) द्वितीय में पटवारी के पद पट पोस्टेड लक्ष्मण राम के खिलाफ 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलिजेंस यूनिट ने मामला दर्ज किया है। ब्यूरो की कार्रवाई की भनक लगने पर पटवारी ने रिश्वत की राशि नहीं ली।
एसीबी इंटेलिजेंस यूनिट के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सुखवाल से मिली जानकारी के अनुसार बंशीलाल डांगी निवासी डागलियों की मगरी ने ब्यूरो कों शिकायत दी थी कि यूआईटी के नियमन द्वितीय में कार्यरत पटवारी समता नगर बेदला निवासी लक्ष्मण राम माली निवासी ने अवैध रूप से बन रही होटल के निर्माण कार्य कों रूकवाने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है।
शिकायत मिलने पर उसका सत्यापन करवाया गया और सत्यापन के बाद डिप्टी सुखवाल के सुपरविज़न में टीम ने कार्रवाई की। लेकिन कार्रवाई की भनक लगने पर पटवारी मौके से फरार हो गया। इसी के चलते एसीबी की इंटेलिजेंस यूनिट ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसकी जांच जारी हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal