शनिवार कों 2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के जनरल नॉलेज पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों के नाम सामने आ गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपीयों में से अधिकतर जालौर ज़िले के निवासी हैं।
गिरफ्तार हुए आरोपियों कि पहचान दिनेश चौधरी,निवासी जालोर,जगदीष कुमार निवासी परावा जालोर,कमलेष कुमार निवासी जालोर,प्रकाष विनोई निवासी, सुनील कुमार रत्ननियों कि ढाणी जालोर,कपिल विष्नोई बिडानी सांचोर,दिनेषविष्नोई निवासी विश्नोईयों कि ढाणी,सुरेष चौधरी निवासी कलबियों कि ढाणी जालोर,नगेन्द्र कुमार निवासी जालोर,सुभाष कुमार निवासी जालोर,मगन लाल निवासी जालोर,निवासी जालौर,सुनील कुमार जालोर रमेष पुरोहित निवासी बिछावारी जालौर,श्रवण कुमार निवासी सांचोर जालौर,भेराराम निवासी जालौर,सुखदेव नागराज निवासी शान्तिनगर जालौर,लुणाराम निवासी सुरजानीयों कि ढाणी,रमेषराम निवासी मेघवालों का वास जालौर,बदरा राम निवासी निवासी जालोर,लाभुराम निवासी जालौर,श्सुरेषकुमारविष्नोई निवासी सुरता कों ढाणी,मतीसंतोष विष्नोई निवासी बीकानेर,गंगाराम मेघवाल निवासी निवासी सांचोर,भजनलाल निवासी जालौर,रमेषकुमार निवासी देवाड़ा जालौर,सुनील विष्नोई निवासी साउ कि ढाणी जालौर,नितिष विष्नोई निवासी जालौर,महेन्द्र कुमार निवासी जालौर,अर्जुनकुमार नीवसी बालेरा जालौर,सांवलाराम निवासी सरणों कों ढाणी जालौर,सोवनी कुमारी निवासी जालौर,सरोज खोखर निवासी सांचोर जालौर,मेनका निवासी डेढ़वा जालौर,निवेदिता निवासी सांचोर जालौर,रघुनाथराम निवासी सांचोर जालौर,केहराराम निवासी देवड़ा जालौर,अरविन्द कुमार निवासी धमाना जालौर,जयश्री निवासी बिढ़ाणी जालौर,भजन लाल निवासी पूर सांचोर,गणेश सियाल निवासी मंडी मई जौधपुर,नरेश कुमार निवासी जालौर,रतनाराम निवासी जालौर,सुरेश कुमार निवासी जालौर,पीराराम निवासी जालौर के रूप में हुई हैं। सभी कों रविवार कों मेगीस्ट्रेट के समक्ष पैश किया गया था जिसके बाद सभी कों पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया हैं एयर सभी से इस मामले में पूछताछ जारी हैं।
गौरतलब हैं कि शनिवार अल सुबह उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस को रुकवाया और चेकिंग कि तो उसमे बैठे लोगों कों शनिवार कों 2nd ग्रेड टीचर भरती परीक्षा के जनरल नॉलेज का पेपर सॉल्व करते हुए पाया गया जिन्हे बाद में गिरफ्तार किया गया था और इसी के चलते होने वाली परीक्षा कों भी निरस्त किया गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal