अंबामाता पुलिस की कार्रवाई

अंबामाता पुलिस की कार्रवाई 

चोरी करने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

 
POLICE

अंबामाता थाना पुलिस ने बड़गांव इलाके में एक घर में नकद चोरी करने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चुराई गई एक i20 कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप पिता बलदेव सिंह निवासी सुभाष नगर, पंकज पिता राकेश निवासी राजनगर, गजेंद्र पिता धणेश्वर निवासी बड़गांव, क्रांति पिता हीरालाल डांगी निवासी धूर एवं हिम्मत पिता मोहनलाल निवासी देलवाड़ा के रूप में हुई हैं। गिरफ्तारी के पश्चात प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बड़गांव इलाके में ही एक और मकान में नकबजनी करना भी कुबूल किया है।

दरअसल घटना 28 मई 2022 की है जब कमलटांकी बड़गांव इलाके के रहने वाले मुकेश टांक अपने मकान पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ किसी काम के चलते मारुवास गांव में गया हुआ था। अगले दिन सुबह उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर जानकारी दी कि उसके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ पड़ा है। सूचना मिलने पर मुकेश तुरंत ही मारुवास से अपने घर पहुंचा जहां पर उसने देखा कि उसके घर में खड़ी उसकी आई 20 कार और घर से 8 से 10 हज़ार रूपए नकद भी गायब मिले। इस पर मुकेश ने तुरंत ही अंबामाता थाने को घटना की सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जिसके बाद अंबामाता थाना पुलिस हरकत में आई और घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच शुरू की इसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुछ संदिग्धों को पुलिस ने शनिवार को राउंडअप किया और पूछताछ की तो उन्होंने मुकेश के घर से उसकी कार और नकद चोरी करना स्वीकार किया, इसके बाद पुलिस ने उन्हें आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बड़गांव इलाके में ही एक और वारदात करना भी स्वीकार किया है, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई कार को बरामद कर ली है और चुराए गए नकद की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal