दोस्त के पिता को धमकाकर फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

दोस्त के पिता को धमकाकर फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

घर पर आना जाना लगा रहता था इसलिए सारी जानकारी थी  

 
kidnapper arrest

पकडे जाने की डर से साथी से करवाया कॉल

उदयपुर 8 अप्रैल 2022। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अपने ही दोस्त के पिता जो की पेशे प्रॉपर्टी डीलर है, को फोन कर उससे 50 लाख रूपए की फिरौती मांगने के आरोप दो जनो को गिरफ्तार किया है। 

प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर जीवनदास उर्फ राजूदास पुत्र नारायणदास निवासी रहटवाली घाटी ढिकली प्रतापनगर ने मामला दर्ज करवाया था कि 27 मार्च को शाम साढ़े सात बजे किसी अज्ञात ने मोबाइल पर फोन पर धमकी देते हुए पचास पेटी (50 लाख रूपए) की व्यवस्था कर देना नहीं तो तुझे या तेरे परिवार को जान से मार देंगे। 

बदमाशों की धमकी से डरकर पीड़ित ने दो दिन का समय मांगा। दो दिन बाद 29 मार्च को फिर से बदमाशों ने वाट्सअप पर कॉल करके फिरौती की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। 

इस पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए नरेन्द्र कुमार उर्फ बंटी पुत्र कांतिलाल मीणा निवासी नीचला माण्डवा कल्याणपुर ऋषभदेव व अभिजीत उर्फ अभी पुत्र अभय कुमार भगोरा निवासी बडला खैरवाड़ा हाल किरायेदार दुर्गा कॉलोनी नीमचमाता स्कीम अम्बामाता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने 50 लाख रूपए की फिरौती मांगना स्वीकार कर लिया।


पीड़ित के लडक़े के दोस्त निकले आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिजीत उर्फ अभी व प्रार्थी जीवनदास उर्फ राजूदास का लडक़ा यशवंत आपस में अच्छे मित्र है। इसके चलते आरोपी अभिजीत उर्फ अभी आए दिन जीवनदास उर्फ राजूदास के घर पर आता जाता रहता था। जीवनदास उर्फ राजूदास प्रोपर्टी का काम करता हैं और पैसे वाला हैं। इस बात की जानकारी अभिजीत को थी। उसके पास जीवनदास उर्फ राजूदास की पूरी जानकारी और मोबाईल नम्बर भी थे। 

अभिजीत ने अपने दोस्त नरेन्द्र उर्फ बंटी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते हुए जीवनदास उर्फ राजूदास से फिरौती मांगने की योजना बनायी और बंटी से जीवनदास उर्फ राजूदास को फोन करवाया और अपने दोस्त नरेन्द्र उर्फ बंटी से जीवनदास को फोन करके 50 लाख रूपयों की फिरौती की मांग की और फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal