उदयपुर 12 अप्रैल 2022 । शहर के सबसिटी सेंटर इलाके में आज शाम डामर से भरे लोहे के ड्रमों में आग लग गई। अचानक हुई आगजनी की इस घटना से समूचे क्षेत्र में अफरा तफरी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी ने अनुसार सबसिटी सेंटर सेक्टर 8 में गणपति विहार के पीछे निजी प्लानिंग में डामरीकरण का कार्य चल रहा है। जहां मजदूरों ने दो अलग - अलग ड्रामों में पिघला हुआ डामर भरा था और पास में ही डामर का कार्य चल रहा था। शाम करीब 5 बजे अचानक एक ड्रम ने आग पकड़ ली, उसके बाद पास पड़े दूसरे ड्रम में भी आग लग गई।
आग इतनी जबरदस्त थी कि धुएं का गुबार आसमान में एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा रहा था। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में मजदूरों ने ही दोनों ड्रमों को अलग किया और उसमें भरा हुआ लिक्विड निकाल कर आग पर काबू पाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal