धोखे से विवाह कर ज़ेवर कार हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

धोखे से विवाह कर ज़ेवर कार हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस की कार्यवाही

 
ARREST

उदयपुर 27 अगस्त 2022 । महिला के साथ धोखे से विवाह करने और विभिन्न तरीको से अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोने चांदी के जेवर और कार अदि सामान ले लेने के आरोप में सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

दरअसल न्यू नवरत्न काम्प्लेक्स उदयपुर की रहने वाली महिला सीमा जैन ने सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया था की बीकानेर निवासी इमरान (परिहार) खान नामक व्यक्ति ने उससे बहला-फुसला कर शादी की और उसके रिश्तेदारों से बड़ी नकद राशि उधार ले ली, साथ ही उसके जेवर लोकर में रखने के नाम पर ले लिए और उन्हें लेकर फरार हो गया। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया की जेवर और नकद लेने के बाद आरोपी इमरान कभी जयपुर तो कभी कोटा जा कर रहने लगा और वर्तमान में उदयपुर में ही रह रहा है। 

पीड़ित महिला ने आरोपी द्वारा उसके घर आकर अक्सर उसको रिवाल्वर दिखा कर उसे जान से मारने और उसके बच्चो को उठा कर ले जाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा पीडिता ने आरोपी पर उसके साथ मारपीट कर कई चेक पर और खाली कागजो पर साइन करवाकर ले जाने की भी शिकायत की है। 

पीडिता के अनुसार आरोपी ने अपने साथी सोरभ के साथ मिलकर उसकी कार के फर्जी दतावेज बनवा कर उसे भी बेच दिया, और तो और उसने जीप कार का भी यस बैंक से एक लोन ले रखा है जिसके लोन की किश्त के लिए आए दिन कलेक्शन एजेंट उसे फोन करते है क्योंकि इस लोन में आरोपी ने उसे गारेंटर बना रखा है।

पीडिता की रिपोर्ट में उसके द्वारा लगाये गए गंभीर आरोपों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी इमरान परिहार को गिरफ्तात किया है और उसे न्यायलय में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस उसके द्वारा हड़पे गये पीडिता के जेवर और अन्य सामग्री बरामद करने का प्रयास कर रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पूछताछ कर रही है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal