नकली व्यापारी बन उदयपुर के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

नकली व्यापारी बन उदयपुर के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रिसोर्ट बनाने के नाम पर लिया था लाखों का सामान, दिए थे चेक, पुलिस ने किया अहमदाबाद से गिरफ्तार

 
CRIME

18 लाख रूपए से ज्यादा का सामान ले कर हुए थे फरार

उदयपुर की धानमंडी थाना पुलिस ने आज ठगी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने ठगी की वारदात को अलग ही अंदाज में अंजाम दिया था। 

दरअसल धानमंडी थाना क्षेत्र के व्यापारियों के साथ शातिर ठगों ने फर्जी व्यापारी बनकर ठगी की। इन व्यापारियों से संपर्क करते हुए ठगों ने लाखों रुपए का माल खरीदने की बात कही और चेक देकर माल भी उठा लिया। इस बीच जब चेक बैंक में लगाए गए तो वे बाउंस हो गए।

व्यापारियों को जब इसकी भनक लगे, उससे पहले ही ठग सारा माल लेकर उदयपुर से फरार हो गए। करीब 15 से 20 लाख रुपए के माल की ठगी की गई थी, ऐसे में जब मामला पुलिस के सामने आया तो इसे गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया गया।

धानमंडी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम पिछले कुछ दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए थी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी। अहमदाबाद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ठगों से ठगी का करीब 90% माल जप्त भी कर लिया है।

उदयपुर के व्यापारी अजय कुमार ने बताया की आरोपी उनकी दूकान से डेढ़ लाख रूपए की कीमत वाले 2 लेपटॉप ले गए और एक चेक दे गए। इस चेक को जब बेंक में प्रेजेंट किया तो बाउन्स हो गया। 

इन व्यापारियों से हुई ठगी 

लेपटॉप एचपी कम्पनी के मय बैग कीमत 1,14,000 रूपये, त्रिलोक कस्तुरी फर्म कस्तुरी डॉयफ्रुट कृषि मण्डी से 25 डायफ्रुट गिफ्ट हम्पर बासकेट कीमत 87,250 रूपये, व 25 डायफ्रुट गिफ्ट हम्परबासकेट कीमत 87,250 रूपये कुल 1,74,500 रूपये, महिपालसिंह फर्म श्याम मार्केटिंग सुखेर से 24 पंखा, 12 गीजर कीमत 85,186 रूपये, दिग्वजय जोशी फर्म डीजीव्यू कम्प्यूटर से 2 डेल कम्पनी के लेपटॉप किमत 1,18,000 रूपये, नितेश व्यास फर्म एम. एस.सोलर गुप्तेश्वर नगर तितरडी से 6 बेटरी इस्टमैन कम्पनी व 6 इन्वेटर लुमिनियस कम्पनी कीमत 1,02,011 रूपये, विष्णु वैष्णव फर्म राजश्री इन्टर प्राईजेज इन्द्रा नगर सेक्टर 14 से 24 वाट स्ट्रीट लाईट 120, 36 वाट स्ट्रीट लाईट 120, 150 वाट फल्ड लाईट 30, 250 वाट फल्ड लाईट 30 कीमत 2,46,300 रूपये, अंकित नागौर फर्म एवीएपी इन्टर प्राईजेज से 10 सूटकेस 30,000 रूपये, दीपक दाधीच रायपुर से कॉपर वायर 1.0 एमएम 25, 1.5 एमएम 29, 2.5 एमएमए 35, 4 एमएम 08 बण्डल, किमत 1,47,426 रूपये कुल 13 लोगो से लाखो रूपये की धोखाधडी कर लाखो रूपयो का सामान खरीद लिया। 

CHORI

चैक देकर सभी लोगो से माल खरीद कर अपने देबारी स्थित गोदाम मे खाली करवा कर रातो रात उक्त माल को ट्रको मे भरकर गुजरात की तरफ ले गये व ऑफिस व गोदाम को खाली कर दिया और रातो रात सामान लेकर ऑफिस व गोदाम खाली कर गुजरात की तरफ भाग गये व सामान बेचने व छिपाने की फिराक में थे। इस सम्बन्ध मे थाना भुपालपुरा पर प्रकरण संख्या 313 / 2022 धारा 420 भादसं मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। वगैरा परिवाद जांच रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 103 / 2022 धारा 420 भादसं मे दर्ज कर अनुसंधान बालुराम एएसआई के जिम्मे किया।

प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने से घटना को गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) चन्द्रशील ठाकुर व पुलिस उप अधीक्षक तपेन्द्र मीणा के निर्देशन मे थानाधिकारी गोपाल चन्देल ने डीएसटी टीम डीएसटी से हैड कानि विक्रमसिंह 1223, उपेन्द्रसिंह कानि 2136, अनिल पुनिया कानि 1490 मय थाने से बालुराम एएसआई, एचसी यशपाल हैड कानि 1086, कानि कैलाश 1819 की टीम तैयार कर मुल्जिमो व माल की तलाश के लिए रवाना किया। 

पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा ने बताया की टीम के करीब तीन चार दिन रात लगातार प्रयास किया,टीम को सुचना मिली की माल ट्रक नम्बर से गुजरात की तरफ जाने के बारे में पता चला, जिस पर टीम सुचना के अधर पर गुजरात की तरफ रवाना हुई, जो तलाश करता हुआ, गांव लिंगसथडी तालुका डबोई जिला बडोदा गुजरात पहुंचे जहां पर गांव लिंगसथडी गावं के महाकाली मंदिर तथा जलाराम बापु मन्दिर मे पहुंच जहां पर मन्दिर के परिसर के बरामदे मे कुर्सिया मिली व अन्य सामान मन्दिर परिसर में पड़ा मिला। 

आस पास मे आरोपी मुकेश दवे व अन्य की तलाश की जो मन्दिर परिसर मे छिपे हुए मिले, जिन्हें पकड़ कर नाम पता पुछा तो नाम मुकेश दवे  उम्र 37 वर्ष, निवासी  साईबर क्रिस्टल नाना पेठ सिटी पूर्ण महाराष्ट्र हाल मोहनधुडा की चाली थाना राणिप अहमदाबाद गुजरात, ( 2 ) जयप्रकाश दवे, जाति उम्र 67 वर्ष निवासी गांव वनी जिला नासिंक, महाराष्ट्र, हाल स्वामीनारायण पार्क,अहमदाबाद गुजरात को डिटेन किया। 

पुलिस दोनों आरोपियों से इस प्रकरण के बारे में पूछ ताछ कर रही है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही में इन आरोपियों द्वारा पूर्व में भी की गई वारदातों और इनके अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal