उदयपुर 22 दिसंबर 2022। आरपीएससी की सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को भी एक डमी कैंडिडेट दिनेश विश्नोई पकड़ा गया। मामला सरकारी बालिका सी.सै. स्कूल बेदला में दूसरी पारी की एग्जाम का है।
क्लास में जब अभ्यर्थी का आधार कार्ड से फोटो मिलान किया जा रहा था, तब उसका चेहरा आधार से मिलान नहीं हुआ। इस पर इन्विजीलेटर को शक होने लगा तो इन्विजीलेटर ने पहले तो उसे डांटते हुए पूछा।
फिर पुलिस को बुलाकर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आई। मूल पंजीकृत अभ्यर्थी मुकेश कुमार मीणा था। जिसकी जगह दिनेश विश्नाई पुत्र किशन लाल विश्नोई डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने पहुंचा।
पूछताछ में आरोपी दिनेश ने खुद को मुकेश का परिचित बताया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गौरतलब हैं कि पुलिस ने अब तक 2 दिनों में कुल 3 अलग अलग थाना क्षेत्रों में 3 डमी केंडिडेट कों गिरफ्तार किया हैं। मंगलवार कों गिरफ्तार किये गए आरोपियों कों पुलिस ने आज बुधवार कों कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां उन्हें 5 दिनों के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal