कन्टेनर में भरी 455 कार्टन अवैध शराब बरामद


कन्टेनर में भरी 455 कार्टन अवैध शराब बरामद

आबकारी निरोधक दल की की बड़ी कार्रवाई

 
aabkari

उदयपुर, 12 अक्टूबर। अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया और आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व धावे जारी है।
 

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर खेरवाड़ा-खांडी ओबरी टोल नाके के समीप एक छह चक्का कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई। कंटेनर आरजे 02 जीए 9041 की  तलाशी लेने पर उसकी बॉडी के भीतर रखें विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 455 कार्टन बोतलों एवं पव्वों  से भरे मिले। इन सभी पर ‘फोर सेल इन पंजाब ओनली’  अंकित था। बरामदशुदा शराब में मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की के पव्वों के 150 कार्टन, मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की बोतल के 165 कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की बोतल के 35 कार्टन, ऑल सीजन व्हिस्की पव्वों व बोतलों के 35-35 कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की पव्वों के 35 कार्टन बरामद किये गए जिसे नियमानुसार जब्त कर लिया गया।


जैन ने बताया कि मौके से कंटेनर ड्राइवर सुनील पुत्र सुभाष विश्नोई निवासी बरवाला  जिला हिसार हरियाणा  एवं खलासी अंकित पुत्र रामनिवास निवासी बरवाला जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। ड्राइवर से पूछताछ में जानकारी मिली कि उक्त शराब पंजाब के आनंदपुर साहिब से कंटेनर में भरकर अम्बाला, कोटपुतली, मनोहरपुरा, टोंक, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए खैरवाड़ा तक लाई गई थी जिसे गुजरात में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। इसे एक कार एस्कोर्ट कर रही थी जिसकी पहचान कर ली गई है। अनुसंधान जारी है और शीघ्र ही एस्कोर्ट करने वाले लोगों व कार मालिक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई में आबकारी थाना खैरवाड़ा के प्रहराधिकारी श्री धोलाराम बिश्नोई एवं जमादार मांगीलाल खेरवाड़ा का जाब्ता सम्मिलित रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal