उदयपुर 28 सितंबर 2022 । उदयपुर के बेकरिया थाना पुलिस औरअफीम तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गई। जहाँ तस्करो ने पुलिस टीम पर फायरिंग वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग में 3 राउंड फायर किये। मौके से आरोपी फरार हो गए लेकिन पुलिस ने करीब 25 लाख रूपये कीमत का 09 क्विंटल 71.970 किलाग्राम डोडा चुरा औअर वाहन ज़ब्त कर लिया।
दरअसल घटना 27 सितम्बर की रात करीब 11.30 पर हुई जब मुखबिर से सुचना मिली की एक बिना नंबर का पिकअप जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ है वो थानाक्षेत्र से हो कर गुजरेगा। इसकी जानकारी थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कवारिया को दी जिसपर थाना क्षेत्र में कुशाल चौरडिया डीप्टी एसपी कोटडा के सुपरजिवन में मुकेश कुमार थानाधिकारी द्वारा नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान करीब 11.30 बजे एक बिना नंबरी ISUZU पिकअप जो उदयुपर से पिण्डवाडा की तरफ तेज गति से आई जिसको संदिग्ध लगने पर रूकवाने का प्रयास किया तो चालक द्वारा पिकअप को यू टर्न कर वापस तेजगति से दौडाने पर टीम द्वारा पिकअप के सामने टायर ब्रेकर स्टीक फेंकी गई। जिससे गाडी पंचर हो गयी परन्तु गाडी पंचर होने के बावजूद भी पिकअप चालक गाडी को तेज गति से भगाकर ले जाने लगा।
टीम द्वारा उक्त बिना नंबरी पिकअप का पीछा किया गया तो चालक पिकअप को सिरवल कट से भीमाना रोड पर ले जाकर करीबन 1 किलोमीटर अंदर चढाई पर पिकअप को रोक दिया। टीम द्वारा पिकअप के निकट पहुंचने पर ISUZU पिकअप में सवार 2 व्यक्ति नीचे उतरे उनमे से एक व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुये पुलिस टीम पर दो फायर किये। जिस पर थानाधिकारी बेकरिया द्वारा स्वयं व टीम का बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में 3 राउंड फायर किए गए।
पुलिस टीम द्वारा ISUZU पिकअप की तलाशी ली गई तो अफीम डोडा चूरा पाया गया व फायरिंग स्थल से मुल्जिमानो द्वारा फायर किये गये दो खाली केस व एक जिन्दा कारतुस को बरामद किया गया। जिस पर एनडीपीएस (NDPS ACT) एक्ट व आर्म्स एक्ट के प्रावधानो के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अफीम डोडा चूरा के कट्टो को चैक किया गया तो कुल 45 कट्टे पाए गए जिनका इलेक्ट्रोनिक कांटे से वजन किया गया तो कुल वजन 971.970 किलोग्राम पाया गया ।
अवैध डोडा चूरा और ISUZU पिकअप को जब्त किया गया धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट व 03/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal