अंबामाता में होटल व्यवसाई पर फायरिंग


अंबामाता में होटल व्यवसाई पर फायरिंग

फिल्मी स्टाइल में की गई फायरिंग में होटल व्यवसाई बाल-बाल बच गया

 
firing on hotelier

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक होटल व्यवसाई पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फिल्मी स्टाइल में की गई फायरिंग में होटल व्यवसाई बाल-बाल बच गया। 

पुलिस के अनुसार होटल व्यवसाई दीपेश सोनी अपनी होटल के बाहर फर्स्ट फ्लोर पर घूमते हुए मोबाइल से पर किसी से बात कर रहा था  इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और उनमें से एक बदमाश ने स्कूटी से उतर कर मोबाइल पर बात कर रहे दीपेश पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दीपेश बाल-बाल बच गया। 

बाद में दीपेश ने थाने पर पहुंचकर लिखित में रिपोर्ट पेश की। दीपेश ने रिपोर्ट में बताया कि अगर बदमाश सामने आते हैं तो वह उन्हें पहचान लेगा। फायरिंग किस कारण से की गई दीपेश पुलिस को यह कारण नहीं बता पाया।  बहरहाल लिखित में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal