डूंगरपुर में वनरक्षक 3 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

डूंगरपुर में वनरक्षक 3 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

 
acb

उदयपुर 24 जून 2022 । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी बांसवाड़ा यूनिट ने आज शुक्रवार को डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये वासुदेव खांट वनरक्षक वन नाका वेड रेंज डूंगरपुर, जिला डूंगरपुर को परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि लकड़ी काटने की मशीन को सील कर जेल में बंद कराने की धमकी देकर आरोपी वासुदेव खांट वनरक्षक वन नाका वेड रेंज डूंगरपुर, जिला डूंगरपुर द्वारा 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल और पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुपरवीजन में एसीबी बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के सुपरविज़न में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज शुक्रवार को उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वासुदेव खांट निवासी ग्राम राजपुर, पोस्ट भीलूड़ा, तहसील सागवाड़ा, जिला डूंगरपुर हाल वनरक्षक वन नाका वेड रेंज डूंगरपुर, जिला डूंगरपुर को परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक  दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal