उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 ई पर गुजरने वाले वाहन चालकों को हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग 001 के मुख्य सरगना को झाड़ोल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि पारेवीं निवासी भगवती लाल पुत्र नानालाल ने गत दिनों थाने में रिपोर्ट दी कि वह किसी जरूरी काम होने की वजह से उदयपुर से सेठ से पैसे लेकर बस से झाड़ोल आया। यहां से वह परिचित कमलेश पुत्र लालू गोरणा के साथ बाइक पर अपने गांव के लिए निकला। इसी दौरान बासवारी के पास पीछे से दो मोटरसाइकिल पर छह लोग बैठकर आए और रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों के पास तलवार और फेंट थी।
आरोपियों ने दोनों युवकों की जेब से करीब 25 हजार रुपए, दो मोबाइल, एटीएम और अन्य दस्तावेज लूट लिए। तलवार व फेंट के हमले से दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक जैसे तैसे घर पहुंचे और दूसरे दिन थाने में जाकर रिपोर्ट दी। घटना को लेकर थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने टीम गठित करते हुए पिछले दिनों एक आरोपी प्रभुलाल पुत्र नाथूलाल कटारा निवासी नया रहट को गिरफ्तार किया था। वहीं मुखबिर की सूचना पर गैंग 001 के मुख्य सरगना राहुल पुत्र सरदारा मराला निवासी मसिंगपुरा को थाना क्षेत्र के बाघपुरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। राहुल ने एक गैंग बना रखी है जिसका नाम 001 रख रखा है। यह आए दिन अलग-अलग मोटरसाइकिल और अलग-अलग सहयोगी के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 58ई और इसके लिंक रोड पर अंधेरा होने के बाद गुजरने वाले लोगों से हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal