कोटड़ा थाने का हार्डकोर शातिर गिरफ्तार


कोटड़ा थाने का हार्डकोर शातिर गिरफ्तार

चेतन पिता वख्तराम बुम्बडीया के खिलाफ पूर्व में 24 मामले दर्ज है 

 
chetan bumbadiya

उदयपुर 21 अक्टूबर 2022। ज़िले के कोटड़ा थाना के हार्डकोर शातिर और इनामी बदमाश पुलिस ने चेतन पिता वख्तराम बुम्बडीया उम्र 30 साल पेशा शराब व्यापार निवासी कुकावास को गिरफ्तार किया है। 

उदयपुर रेंज महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के द्वारा सक्रिय वांछित अपरिधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुन्दन कुवारिया उदयपुर के निर्देशन व सुपरविजन में रामसिंह थानाधिकारी कोटड़ा एंव जिला विशेष शाखा टीम व जिला अपराध शाखा उदयपुर अथक प्रयास एंव लगातार पीछा कर 1 साल पूर्व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का वाला मुख्य शातिर व हार्डकोर अपराधी चेतन बुम्बडिया को जिला पुलिस सिरोही टीम द्वारा डिटेन किया गया। 

कोटडा पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है आरोपी चेतन बुम्बडीया थाना कोटडा का एचएस होकर कुल 24 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर ज़ेर ट्रायल चल रहे है । आरोपी चेतन थाना कोटडा का हार्डकोर होकर इसके विरुद्ध राजपासा की भी कार्यवाही की जा चुकी है ।

घटना का विवरण

दिनांक 27.07.2021 को प्रार्थी ताजुदीन ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि दिनांक 27-07-2021 को 11-30 बजे वह गॉव कोटडा में अत्तु की दुकान पर बैठा था उनके साथ सिदीक पिता मुशी शेख निवासी कोटड़ा भी बैठा था तब कागवास की तरफ से एक कार जिसमें चेतन व चार अन्य लोग बैठे थे उन्होने आते ही पहले सिदीक पर गोली चलाई जिससे सिदीक के पांव पर गोली लगी उसके बाद उसने अंधाधुन दस फायर किये व मोहम्मद सिदीक को कहा कि आज तू बच गया है अब तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेगें। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अनुसंधान शुरू कर आकाश उर्फ आकु, दिनेश उर्फ दिद पुर्व मे गिरफतार किये जा चुके है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal